आठ लाख किसानों को मिला 248 करोड़ का बोनस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आठ लाख किसानों को 248 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहा बताया कि छत्तीसगढ़ में हाल ही में
संपन्न ग्राम सुराज अभियान के दौरान राज्य के 14 जिलों में कुल एक हजार 266
किसान सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के करीब आठ लाख किसानों
को समर्थन मूल्य पर की गई धान खरीदी का 248 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस
वितरित किया गया।

इन सम्मेलनों में 20 हजार किसानों को खेती-किसानी के कामों में सहुलियत
के लिए अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र और 12 हजार किसानों को उन्नत और
प्रमाणित बीजों के मिनीकिट नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए है। अभियान के दौरान
140 किसान रथों के माध्यम से किसानों को खेती-किसानी के नए तौर-तरीकों की
जानकारी दी गई। वहीं उनके खेतों की मिट्टी के नमूनों का परीक्षण कर 11 हजार
108 किसानों को मिट्टी परीक्षण स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते
हुए ग्राम सुराज अभियान को खेती-किसानी पर ही केंद्रित किया गया था। बस्तर
लोकसभा उपचुनाव की आचार संहिता के कारण यह अभियान बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर
और नारायणपुर जिलों में आयोजित नहीं किया गया।

राज्य के कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने बताया कि पिछले माह दो चरणों
में आयोजित ग्राम सुराज अभियान के दौरान राज्य के 14 जिलों के प्रमुख
स्थानों और हाट बाजारों में कुल एक हजार 266 किसान सम्मेलनों का आयोजन और
140 किसान रथों का भ्रमण किया गया।

साहू ने बताया कि किसान सम्मेलनों और किसान रथों के माध्यम से कृषि
वैज्ञानिकों और विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को जहा खेती-किसानी के
नई तकनीकों की जानकारी दी गई। वहीं कम मेहनत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने
20 हजार किसानों को राज्य शासन द्वारा अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र प्रदान
किए गए। राज्य सरकार द्वारा 11 हजार 270 किसानों को कम अवधि में पकने और
अधिक पैदावार देने वाली किस्मों के बीज मिनीकिट और पाच हजार 936 क्विंटल
प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया गया है।

अभियान के दौरान 16 हजार 591 किसानों से उनके खेतों की मिट्टी के
स्वास्थ्य सुधार और उर्वरता बढ़ाने के लिए नमूने लेकर मौके पर ही उनका
परीक्षण किया गया और 11 हजार 108 किसानों को मिट्टी परीक्षण स्वास्थ्य
कार्ड का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *