भागलपुर : सबौर कृषि विश्वविद्यालय जल्द ही वाई-फाई सिस्टम से जुड़
जायेगा. इस सिस्टम के लग जाने के बाद विश्वविद्यालय के सभी 14 विभाग में
मौजूद 150 कंप्यूटर पर बगैर मॉडम के ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
कृषि विश्वविद्यालय को वाई-फाई सिस्टम से जोड़ने के लिए लगभग एक सप्ताह
पूर्व नेशनल इनफॉरमेटिक सेंटर (एनआइसी) ने विश्वविद्यालय परिसर में सर्वे
का काम भी पूरा कर लिया है.केंद्र सरकार की योजना के तहत वाई-फाई सिस्टम के
लिए कृषि विश्वविद्यालय पर किसी प्रकार वित्तीय भार नहीं पड़ेगा. एनआइसी
द्वारा ही इस पर आने वाला व्यय वहन किया जायेगा. इस योजना को क्रियान्वित
करने के लिए कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ
अर्जुन प्रसाद सिंह एनआइसी के अधिकारी के साथ बैठक कर चुके हैं. उम्मीद है
कि इस साल के अंत यह सिस्टम काम करने लगेगा.
नोडल पदाधिकारी नियुक्त
वाई-फाई योजना को प्रभावी बनाने व सिस्टम की देखरेख के लिए कुलपति डॉ
मेवालाल चौधरी ने कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार को नोडल
पदाधिकारी नियुक्त किया है. एनआइसी के द्वारा नियुक्त नोडल पदाधिकारी को
वाई-फाई सिस्टम के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. विश्वविद्यालय को वाई-फाई
की सुविधा से लैस करने के लिए एनआइसी द्वारा सेटेलाइट टावर लगाया जायेगा.
इस टावर के लग जाने के बाद विश्वविद्यालय कैंपस के किसी कोने में
कंप्यूटर व लैपटॉप बिना मॉडम से जोड़े ही इंटरनेट से जुड़ जायेगा.
विश्वविद्यालय के 14 विभाग किसी भी विभाग की जानकारी तुरंत प्राप्त कर
सकेंगे.
क्या है सिस्टम
यह एक ऐसा सिस्टम है जो बिना मॉडम लगाये ही इंटरनेट की सुविधा आपके
कंप्यूटर में उपलब्ध कराता है. इसका सेटेलाइट टावर अधिक क्षमता वाला होता
है. आंधी या जोर की बारिश में भी यह सिस्टम 24 घंटे काम करता है.
– ललित किशोर मिश्र –