जयपुर। राजस्थान सरकार ने सहरिया परिवारों को प्रति परिवार दो सौ दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सी.एस. राजन ने
मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष तक सहरिया
परिवार को प्रति परिवार एक सौ दिन कार्य दिवस रोजगार दिया जाता था।
उन्होंने बताया कि सहरिया परिवारों को उपलब्ध कराए जाने वाले अतिरिक्त
रोजगार पर होने वाला व्यय राज्य मद से वहन किया जाएगा।