अन्ना फिट, नए सिरे से शुरू करेंगे अभियान- मुकेश केजरीवाल

नई दिल्ली
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का जन जागरण अभियान नए सिरे से आगामी
शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। ताजा कार्यक्रम में वे उत्तर प्रदेश का
रुख तो करेंगे ही साथ ही बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में भी पहुंचेंगे,
जिनके मुख्यमंत्रियों के काम की वे पहले ही खुलकर तारीफ कर चुके हैं। नए
कार्यक्रम के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि कोई भी
पार्टी उनके बहाने अपनी राजनीतिक लड़ाई न लड़े।
सख्त और स्वायत्त लोकपाल के लिए लड़ाई लड़ रहे अन्ना अपनी नई रणनीति के साथ
फिर से सड़कों पर उतर रहे हैं। तीन दिन के अंदर ही उनकी पहली जनसभा गोवा
में होगी। शुक्रवार को होने वाली इस जनसभा के बाद वे इस महीने असम, उड़ीसा,
गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद अगले महीने
से उत्तर प्रदेश और बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में उनका सघन कार्यक्रम
शुरू होगा। उनके करीबी सहयोगी मनीष सिसौदिया बताते हैं कि सोमवार को
डॉक्टरों की ओर से फिट बताए जाने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपने सहयोगियों
को आम सभाओं का कार्यक्रम शुरू करने को कह दिया।
लोकपाल विधेयक के लिए साझा मसौदा समिति के गठन पर सरकार के राजी होने के
बाद अन्ना ने अपने जन-जागरण अभियान की शुरुआत के लिए उत्तर प्रदेश को ही
चुना था। सूबे के तीन शहरों में उनकी जनसभाओं का एलान होने के बाद जमकर
राजनीति भी शुरू हो गई थी। राज्य सरकार ने लखनऊ में सभास्थल और रुकने की
जगह की मंजूरी अंतिम समय में वापस ले ली थी। जबकि सपा नेता अखिलेश सिंह
यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य के बसपा शासन के खिलाफ अन्ना
के आंदोलन को बेहद जरूरी बताया था। हालांकि अन्ना के खराब स्वास्थ्य की
वजह से आखिरी समय में यह दौरा रद्द हो गया था। अब इस तरह के विवादों को
पूरी तरह निराधार करार देते हुए अन्ना के सहयोगी मनीष कहते हैं कि उनकी
सभाएं और कार्यक्रम किसी सरकार के पक्ष या विपक्ष में नहीं हो रहीं।
अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि अन्ना का मकसद लोगों को लोकपाल के बारे में
बताना और इस लड़ाई में अपने साथ आए लोगों का धन्यवाद अदा करना है। लोकपाल
के मुद्दे पर जो विभिन्न तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, अन्ना उन्हें दूर
करने के लिए ये जनसभाएं कर रहे हैं और वे लोगों से उनके सुझाव भी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *