शांतिभूषण का गृहमंत्री को पत्र, कहा-सीडी मामले में रिपोर्ट सार्वजनिक करें

नई
दिल्ली वरिष्ठ वकील और लोकपाल बिल को तैयार करने वाली संयुक्त समिति के
सह-अध्यक्ष शांतिभूषण ने गृहमंत्री पी. चिदंबरम से कहा है कि वे सीडी
प्रकरण से संबंधित चंडीगढ़ स्थित सीएफएसएल रिपोर्ट को सार्वजनिक करें। इस
सीडी में कथित रूप से शांतिभूषण, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह
यादव और अमर सिंह की बातचीत है।




वरिष्ठ अधिवक्ता और लोकपाल बिल को तैयार करने वाली संयुक्त समिति के सह
अध्यक्ष शांतिभूषण ने गृहमंत्री पी. चिंदबरम से कहा है कि वे सीडी प्रकरण
से संबंधित चंडीगढ़ स्थित सीएफएसएल रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।इस सीडी में
कथित रूप से शांतिभूषण, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और अमर
सिंह की बातचीत है। शांतिभूषण ने आरोप लगाया है कि उक्त सीडी में छेड़छाड़
की गई है। चिदंबरम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट को
सार्वजनिक करने से किसी तरह से जांच प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि
इस मामले में वही एकमात्र शिकायतकर्ता हैं।




शांतिभूषण ने कहा है कि इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के एक
अधिकारी ने उन्हें बताया है कि सीएफएसएल की चंडीगढ़ रिपोर्ट एवं अन्य
संबंधित ब्यौरे को सार्वजनिक करना संभव नहीं है क्योंकि इससे जांच कार्य
प्रभावित होगा। लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति की
पहली बैठक के ठीक पहले एक सीडी वितरित की गई थी जिसमें एक न्यायाधीश को
प्रभावित करने के संबंध में कथित रूप से शांतिभूषण, मुलायम सिंह और अमर
सिंह के बीच बातचीत दर्ज की गई थी।




शांतिभूषण ने आरोप लगाया था कि सीडी मौलिक नहीं है और इसमें छेड़छाड़ की गई
है। उक्त सीडी की पहली जांच नई दिल्ली की सेंटर फॉर फॉरेंसिक लेबॉरेटरी ने
किया और कहा कि सीडी सही है लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस सीडी की जांच एक
अन्य संस्थान (चंडीगढ़ स्थित सीएफएसएल) से कराने का फैसला किया। शांतिभूषण
ने आश्चर्य व्यक्त किया कि दिल्ली स्थित लैब ने सीडी को कैसे असली मान
लिया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निहित कारणों से ऐसा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *