जालंधर।
जेल में बंद कैदियों व हवालातियों को अच्छा व्यवहार रखने पर उन्हें परिवार
संग रहने का मौका दिया जाएगा। पंजाब भर में करोड़ों रुपये की लागत से बन
रही नई हाईटेक जेलों में प्रोजेक्ट के तहत कैदियों को सुविधा मुहैया करवाने
वाले जेल परिसर के रेजिडेंशियल एरिया में फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं, जहां
वह कैदियों व हवालातियों की तरह नहीं बल्कि एक गेस्ट की तरह टू-रूम के
फ्लैट में परिवार के साथ रह सकेंगे। यह सुविधा सुभानपुर से कपूरथला रोड पर
पड़ते गांव थेह कांजला जेल, अमृतसर, नाभा, फरीदकोट, मानसा में बन रही नई
जेलों के प्रोजेक्ट में शामिल की गई है। जेल परिसरों में 30 से 40 फ्लैट
बनाए गए हैं।
लंबे ट्रायल व अच्छा आचरण रखने वालों को मिलेगा मौका
जेल मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया ने बताया कि नई जेलों के प्रस्तावित
प्रोजेक्टों में कैदियों के लिए फ्लैट्स सिस्टम फिलहाल ट्रायल बेस पर शुरू
किया जा रहा है। जहां केवल उन कैदियों को परिवार संग रहने का मौका दिया
जाएगा, जिनका आचरण (व्यवहार) अच्छा हो और उनका मामला लंबे ट्रायल पर चला
गया हो। गाबड़िया ने बताया कि यह प्रक्रिया शुरू होने से कैदियों को परिवार
संग रहने का मौका मिलने से वह दोबारा अपराध का रास्ता अपनाने के बजाय जेल
से बाहर जाकर पुन: नई जिंदगी शुरू कर सकेंगे।
फ्लैट्स में यह है सुविधा
सुभानपुर से कपूरथला रोड पर पड़ते गांव थेह कांजला में 68 एकड़ में 121
करोड़ रुपये की लागत से बन रही जेल परिसर में दाखिल होते ही बाए हाथ पर
कैदियों के लिए ब्लाक बनाया गया है। ब्लाक में दो मंजिला इमारतों में 40
फ्लैट्स बनाए। कैदियों के लिए टू-रूम सेट, किचन, अटैच बाथरूम, हॉल, गैलरी
के साथ-साथ चारों तरफ वातावरण को अनुकूल रखने के लिए खिड़कियां लगवाई गई
हैं। इस ब्लाक के सामने ही जेल सुपरिटेडेंट, डीएसपी रैंक के अधिकारी व
डाक्टरों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं।
नाभा जेल के उद्घाटन पांच दिन के लिए टला
नाभा में बन रही नई हाईटेक जेल प्रोजेक्ट पूरा करने की अंतिम तिथि 10 मई तय
हुई थी। मगर बैरकों व जेल के अंदरूनी हिस्से का काम पूरा न होने के कारण
उद्घाटन समारोह की तिथि के पांच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। जेल मंत्री
ने बताया कि उसके अलावा अन्य जेलों के उद्घाटन की तिथि 31 मई तय की गई है।
इसलिए प्रोजेक्ट पूरा करवाने वाले कंपनी अधिकारियों को पहले ही काम पूरा
करवाने के लिए कहा जा रहा है। ताकि उद्घाटन समारोह करवाए जा सकें। कंपनी के
काम पूरा होने के बाद 15 दिनों में जेलों का सारा सामान व कैदी शिफ्ट कर
दिए जाएंगे।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
जेल मंत्री ने बताया कि पंजाब भर की जेलों मेंसैकड़ों ऐसे कैदी व हवालाती
हैं, जिन्होंने मजबूरी में आकर अपराध का रास्ता अपनाया है। इसमें कईयों ने
शादी के कुछ दिन बाद ही मजबूरन अपराध का रास्ता चुन लिया था। अदालत की तरफ
से कईयों को सजा सुनाई गई और कुछेक का मामला विचाराधीन चल रहा है। ट्रायल व
लंबा समय होने के कारण छुटी न मिल पाने के कारण उन्हें परिवार संग रहने का
मौका दिया जाएगा। ताकि वह बीते समय को भुला कर नई जिंदगी व्यतीत कर सकें।
जेल में बंद कैदियों व हवालातियों को अच्छा व्यवहार रखने पर उन्हें परिवार
संग रहने का मौका दिया जाएगा। पंजाब भर में करोड़ों रुपये की लागत से बन
रही नई हाईटेक जेलों में प्रोजेक्ट के तहत कैदियों को सुविधा मुहैया करवाने
वाले जेल परिसर के रेजिडेंशियल एरिया में फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं, जहां
वह कैदियों व हवालातियों की तरह नहीं बल्कि एक गेस्ट की तरह टू-रूम के
फ्लैट में परिवार के साथ रह सकेंगे। यह सुविधा सुभानपुर से कपूरथला रोड पर
पड़ते गांव थेह कांजला जेल, अमृतसर, नाभा, फरीदकोट, मानसा में बन रही नई
जेलों के प्रोजेक्ट में शामिल की गई है। जेल परिसरों में 30 से 40 फ्लैट
बनाए गए हैं।
लंबे ट्रायल व अच्छा आचरण रखने वालों को मिलेगा मौका
जेल मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया ने बताया कि नई जेलों के प्रस्तावित
प्रोजेक्टों में कैदियों के लिए फ्लैट्स सिस्टम फिलहाल ट्रायल बेस पर शुरू
किया जा रहा है। जहां केवल उन कैदियों को परिवार संग रहने का मौका दिया
जाएगा, जिनका आचरण (व्यवहार) अच्छा हो और उनका मामला लंबे ट्रायल पर चला
गया हो। गाबड़िया ने बताया कि यह प्रक्रिया शुरू होने से कैदियों को परिवार
संग रहने का मौका मिलने से वह दोबारा अपराध का रास्ता अपनाने के बजाय जेल
से बाहर जाकर पुन: नई जिंदगी शुरू कर सकेंगे।
फ्लैट्स में यह है सुविधा
सुभानपुर से कपूरथला रोड पर पड़ते गांव थेह कांजला में 68 एकड़ में 121
करोड़ रुपये की लागत से बन रही जेल परिसर में दाखिल होते ही बाए हाथ पर
कैदियों के लिए ब्लाक बनाया गया है। ब्लाक में दो मंजिला इमारतों में 40
फ्लैट्स बनाए। कैदियों के लिए टू-रूम सेट, किचन, अटैच बाथरूम, हॉल, गैलरी
के साथ-साथ चारों तरफ वातावरण को अनुकूल रखने के लिए खिड़कियां लगवाई गई
हैं। इस ब्लाक के सामने ही जेल सुपरिटेडेंट, डीएसपी रैंक के अधिकारी व
डाक्टरों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं।
नाभा जेल के उद्घाटन पांच दिन के लिए टला
नाभा में बन रही नई हाईटेक जेल प्रोजेक्ट पूरा करने की अंतिम तिथि 10 मई तय
हुई थी। मगर बैरकों व जेल के अंदरूनी हिस्से का काम पूरा न होने के कारण
उद्घाटन समारोह की तिथि के पांच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। जेल मंत्री
ने बताया कि उसके अलावा अन्य जेलों के उद्घाटन की तिथि 31 मई तय की गई है।
इसलिए प्रोजेक्ट पूरा करवाने वाले कंपनी अधिकारियों को पहले ही काम पूरा
करवाने के लिए कहा जा रहा है। ताकि उद्घाटन समारोह करवाए जा सकें। कंपनी के
काम पूरा होने के बाद 15 दिनों में जेलों का सारा सामान व कैदी शिफ्ट कर
दिए जाएंगे।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
जेल मंत्री ने बताया कि पंजाब भर की जेलों मेंसैकड़ों ऐसे कैदी व हवालाती
हैं, जिन्होंने मजबूरी में आकर अपराध का रास्ता अपनाया है। इसमें कईयों ने
शादी के कुछ दिन बाद ही मजबूरन अपराध का रास्ता चुन लिया था। अदालत की तरफ
से कईयों को सजा सुनाई गई और कुछेक का मामला विचाराधीन चल रहा है। ट्रायल व
लंबा समय होने के कारण छुटी न मिल पाने के कारण उन्हें परिवार संग रहने का
मौका दिया जाएगा। ताकि वह बीते समय को भुला कर नई जिंदगी व्यतीत कर सकें।