जागरण संवाददाता, भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों को एक प्रतिशत ब्याज
दर पर कर्ज देने के आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कृषि वर्ष 2011-12 से
सहकारी बैंकों के माध्यम से ऐसे कृषकों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि
कृषि ऋण का लाभ मिलेगा जो नियमित रूप से निर्धारित देय समयावधि में अपने
कृषि ऋणों की अदायगी कर रहे हैं।
आदेश में कहा गया है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को ब्याज
सहायता अनुदान की गणना का आधार राज्य शासन द्वारा निर्धारित बेसरेट ही
रहेगा।