18 मार्च को ग्वालियर में आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले की तैयारी
पूरी कर ली गई है। यदि सब कुछ जिला प्रशासन के मुताबिक हुआ तो इसमें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब दो लाख लोगों को सरकारी योजनाओं के चेक
वितरित करेंगे। इन चेकों की कुल धनराशि डेढ़ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा होगी।
यह आयोजन मेला परिसर में किया गया है और इसके लिए साढ़े तीन लाख वर्ग
फीट का पंडाल लगाया गया है। प्रशासन के मुताबिक अभी तक जितने भी अंत्योदय
मेले प्रदेश में आयोजित हुए हैं, उनमें यह आयोजन सबसे बड़ा होगा, जिसमें दो
लाख लोग शिरकत करेंगे। पूरे जिले से ग्रामीणों को लाने के लिए पांच सौ बसों
की मदद ली गई है और ये बसें निजी स्कूलों व कालेजों की ली गई है। जिसके
कारण तीन दिन इनमें छुंट्टी रहेगी। बसों के अलावा टाटा मैजिक व अन्य वाहनों
को भी इसके लिए लिया गया है। इस मेले में मुख्यमंत्री कई सरकारी योजनाओं
का धन ग्रामीणों को देंगे। इसके पहले अंचल में दतिया, मुरैना व गुना में इस
प्रकार के अंत्योदय मेले आयोजित हो चुके हैं और इनमें सौ करोड़ रुपये से
ज्यादा की सरकारी मदद से चेक वितरित किए गए हैं। हालांकि अब अंत्योदय मेले
के खिलाफ कांग्रेस के नेता आवाज भी उठाने लगे हैं। 18 मार्च के इस अंत्योदय
मेले को देखते हुए जिला कांग्रेस के नेताओं ने रस्मी विरोध शुरू कर दिया
और राज्यपाल से भी इसकी शिकायत भेज दी। इस शिकायत में सरकारी धन का
दुरुपयोग करने की बात कही गई है।