तावडू, संवाद सहयोगी : तावडू की भूमि के किए जा रहे अधिग्रहण के विरोध
में 22 मार्च को तावडू नई अनाज मंडी में एक विशाल पंचायत का आयोजन किया जा
रहा है।
यह बात भूमि बचाओ संघर्ष समिति के चौधरी सवाई सिंह सहरावत ने क्षेत्र के
दो दर्जन से भी अधिक गावों के दौरे के दौरान कही। इस मौके पर उनके साथ
मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राकेश गर्ग, क्षेत्र के समाज सेवी चौधरी
राजकु मार सहरावत , एडवोकेट विकास टोकस ,धर्मपाल भड़ाना ,सुबेसिंह सहरावत,
रोहताश सिंह चेयरमैन, राव रामनाथ व प्रीतम सिंह आदि क्षेत्र के प्रमुख लोग
मौजूद थे।
भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गाव डिढारा,
निजामपुर, चुंधीका ,सुनारी, खोरीकला, राठीवास ,उटोन, फतेहपुर, जौरासी,
कलवाडी ,पाड़ा सहित दो दर्जन से भी अधिक गावों का दौरा किया। गावों में
समिति के पदाधिकारियों ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार ने हुडा
सेक्टरों के लिए तावडू के रिहायशी व उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण करने के लिए
सेक्शन चार का नोटिस भेजा है। जिसको लेकर लोगों में सरकार के प्रति भारी
रोष है। उन्होंने कहा सरकार की नीति और नीयत में खोट है। जिस भूमि पर लोग
कई दशकों से अपने आशियाने बनाकर रहते आ रहे है सरकार आज उसी भूमि का
अधिग्रहण कर उन्हें उजाड़ने पर तुली है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया
जाएगा। इसके विरोध में 22 मार्च को तावडू की नई अनाज मंडी में एक महापंचायत
की जा रही है।