छह अंकल जज बदले जाएंगे हाईकोर्ट से

चंडीगढ़.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत छह अंकल जजों के तबादले को
सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। इनमें जिन चार जजों का पहले तबादला
किया जा रहा है, उनमें जस्टिस एमएस सुल्लर, जस्टिस सबीना, जस्टिस टीपीएस
मान व जस्टिस केएस आहलूवालिया का नाम शामिल है।




दो अन्य जजों के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट की सहमति तो बन गई है लेकिन इसे
अंतिम मंजूरी दिया जाना है। ये सभी नाम अभी अंतिम मंजूरी के लिए विधि
मंत्रालय और इसके बाद राष्ट्रपति के पास जाने हैं। माना जा रहा है कि इस
प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा। जिन अंकल जजों का तबादला किया जा रहा है,
उनमें जस्टिस मान ने नियुक्ति के समय ही तबादले पर सहमति दे दी थी।




जस्टिस केएस आहलूवालिया ने सितंबर दो हजार दस में तबादले पर सहमति दी थी।
मौजूदा समय में हाईकोर्ट में जजों की संख्या 42 है जबकि प्रस्तावित जज
संख्या 68 है। इन छह जजों के तबादले के बाद हाईकोर्ट में जज सं या कम होकर
36 रह जाएगी।




दैनिक भास्कर ने इस संबंध में सबसे पहले खुलासा किया था किहाईकोर्ट में 17
ऐसे जज हैं जिनके बच्चे या रिश्तेदार इसी हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं।
एक विधि सेमिनार में चंडीगढ़ आए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री एम.
वीरप्पा मोइली ने भी दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कहा था कि अंकल जजों
का तबादला होगा।




यह न केवल जजों के हित में है, बल्कि उनके रिश्तेदारों या बच्चों के लिए भी
लाभकारी है। इलाहबाद हाईकोर्ट पर सु्प्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी से पहले
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ऐसे गयारह जजों की सूची कानून मंत्रालय को भेज
चुका है।




केस सुनने से रोक दिया था




पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बीके राय ने 25 सितंबर 2004 को
12 ऐसे जजों के नाम लिए थे, जिनके रिश्तेदार हाईकोर्ट में वकालत कर रहे
थे। इन सभी जजों को रिश्तेदारों केकेस सुनने से रोक दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *