लापरवाही थी वजह प्रसव के दौरान 18 मौतों की

दिल्ली से आए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के दल ने पूरे संभाग में फैली स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं की पोल खोल क
र रख दी है। यह दल बडवानी जिले में पिछले एक साल में प्रसव के दौरान हुई
18 मौत की जाच के सिलसिले में आया हुआ था। दल ने पाया कि लापरवाही के चलते
महिलाओं की जान गई है।

इंदौर से बड़वानी के रास्ते में दल ने कई स्वास्थ्य केंद्रों और
सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया। वहा की हालत देख दल के सदस्य चकित रह गए।
कई जगह चिकित्सक नहीं, तो कहीं दवा नहीं, कहीं से साफ सफाई नदारद। दल ने इन पूरी अव्यवस्थाओं पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य शरद
पंडित को सूचित किया और इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। गत
वर्ष प्रसव के दौरान बडवानी जिले के अलग-अलग इलाकों में 18 महिलाओं की मौत हो गई थी। जिनमें प्रशासन लापरवाही की बात से शुरू से ही इनकार करता रहा। जाच दलने अपनी रिपोर्ट तैयार की जिसमें मौत की वजह जिला मुख्यालय को छोड़कर कई विकासखंडों में महिला चिकित्सक का अभाव, मौके पर महिलाओं का इलाज नहीं होना, स्वास्थ्य केंद्रों पर खराब उपकरण, दवाईयों की कमी, गंदगी और संक्त्रमण, मरीज को तत्काल अस्पताल न पहुंचा पाना और जननी सुरक्षा की गाड़ियों का उपस्थित न रहना बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *