जालंधर।
जिले के गांवों में लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के
प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। यह दावा जिला परिषद के चेयरमैन
जत्थेदार माहला सिंह ने जिला वाटर सप्लाई एवं सेनीटेशन कमेटी की सोमवार को
हुई मीटिंग में किया। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक से जुड़े इस प्रोजेक्ट के
तहत 31 गांवों में वाटर सप्लाई स्कीम शुरू हो गई है।
इस पर 12 करोड़ 37 लाख रुपए का खर्च आया है। इससे 56 हजार लोगों को पीने के
लिए साफ पानी मुहैया हो गया है। इस प्रोजेक्ट में पंचायतों की भागीदारी को
सुनिश्चित किया जा रहा है। अच्छी भागीदारी निभाने पर पंचायतों को इनाम
स्वरूप राशि भी दी जा रही है।
सरहाली पंचायत को 1 लाख रुपए
प्रोजेक्ट पर बढ़िया काम करने वाली जालंधर जिले के गांव सरहाली की पंचायत
को स्टेट अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपए व यहीं के गांव जौहल को तीसरे स्थान
पर रहने के कारण 50 हजार रुपए का अवार्ड मिला है। इसी प्रकार गांव धन्नी
को जिला स्तरीय पहला इनाम 30 हजार रुपए व गांव ढींडसा की पंचायत को 20 हजार
रुपए का इनाम मिला है। उन्होंने बताया कि गांव कदियावाली व गांव दूड़े में
ग्रामीण सीवरेज प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।
जिले के गांवों में लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के
प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। यह दावा जिला परिषद के चेयरमैन
जत्थेदार माहला सिंह ने जिला वाटर सप्लाई एवं सेनीटेशन कमेटी की सोमवार को
हुई मीटिंग में किया। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक से जुड़े इस प्रोजेक्ट के
तहत 31 गांवों में वाटर सप्लाई स्कीम शुरू हो गई है।
इस पर 12 करोड़ 37 लाख रुपए का खर्च आया है। इससे 56 हजार लोगों को पीने के
लिए साफ पानी मुहैया हो गया है। इस प्रोजेक्ट में पंचायतों की भागीदारी को
सुनिश्चित किया जा रहा है। अच्छी भागीदारी निभाने पर पंचायतों को इनाम
स्वरूप राशि भी दी जा रही है।
सरहाली पंचायत को 1 लाख रुपए
प्रोजेक्ट पर बढ़िया काम करने वाली जालंधर जिले के गांव सरहाली की पंचायत
को स्टेट अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपए व यहीं के गांव जौहल को तीसरे स्थान
पर रहने के कारण 50 हजार रुपए का अवार्ड मिला है। इसी प्रकार गांव धन्नी
को जिला स्तरीय पहला इनाम 30 हजार रुपए व गांव ढींडसा की पंचायत को 20 हजार
रुपए का इनाम मिला है। उन्होंने बताया कि गांव कदियावाली व गांव दूड़े में
ग्रामीण सीवरेज प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।