चंबा के बुजुर्ग क, ख, ग..पढ़ने की तैयारी में

शिमला।
चंबा के बुजुर्ग अब क, ख, ग पढ़ने की तैयारी में है। ऐसे बुजुर्गो को
प्रौढ़ शिक्षा केंद्रों के माध्यम से शिक्षा मिलेगी, जिनकी बाद में बाकायदा
परीक्षा भी ली जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि उनको साक्षर व्यक्ति की
श्रेणी में रखा जा सकता है या नहीं। इसके लिए इच वन, टीच वन की तर्ज पर
कक्षाएं चलेंगी।




जानकारी के अनुसार साक्षर भारत मिशन के तहत चंबा में इसके लिए 6.50 करोड़
रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें मार्च, 2012 तक 15 वर्ष से ऊपर 54075
निरक्षरों को जोड़ने का लक्ष्य है। इस मिशन का अधिकांश ध्यान महिलाओं पर
केंद्रित रहेगा, क्योंकि चंबा जिला में वर्ष, 2001 की जनगणना के अनुसार
महिला साक्षरता प्रतिशत 48.8 प्रतिशत है। जिला में पुरुषों की साक्षरता भी
इस अवधि के दौरान 76.4 प्रतिशत आंकी गई है। इस तरह जिला में कुल साक्षरता
62.9 प्रतिशत है, जो प्रदेश में सबसे कम है।




साक्षरता मिशन के तहत 285 प्रौढ़ शिक्षा केंद्र स्थापित होंगे। साथ ही इस
बात का ध्यान भी रखा जाएगा कि नव साक्षरों को पुस्तकालय, पठन पाठन, समूह
वार्ता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जोड़ा जाए। इसका लाभ यह होगा कि
अक्षर ज्ञान के साथ साथ व्यक्ति अन्य तरह की गतिविधियों से भी रूबरू हो
सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *