गरीबों को 10 रु. में बिजली कनेक्शन देने की योजना

बल्लभगढ़. दक्षिण
हरियाणा बिजली वितरण निगम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल
उपभोक्ताओं को जल्द ही मात्र 10 रुपए में बिजली कनेक्शन देने की योजना बना
रहा है। बिजली निगम फरीदाबाद सर्कल को हिसार मुख्यालय से गरीबों को लाभ
पहुंचाने वाली इस योजना को लेकर आदेश मिल गए हैं।




प्रदेश के सात जिलों में इस योजना पर पहले से ही काम चल रहा है। जल्द ही
फरीदाबाद में भी इस योजना पर अमल शुरू हो जाएगा। बिजली निगम ने राजीव गांधी
ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के विस्तार के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत
बिजली निगम ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को नए बिजली
कनेक्शन लगभग मुफ्त में देने की पेशकश की है।




निगम ने अपने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अधिक से अधिक
बीपीएल कार्डधारकों को बिजली के कनेक्शन देने का प्रयास करें। साथ ही यह भी
सुनिश्चित हो कि बिजली कनेक्शन मांग रहे गरीब को किसी भी प्रकार की
परेशानी न हो। इससे पहले बीपीएल कार्डधारकों से भी 500 रुपए प्रति किलोवाट
की दर से अग्रिम प्रतिभूमि के तौर पर लिए जाते थे, लेकिन अब इनसे आवेदन
पत्र के साथ मात्र दस रुपए ही लिए जाएंगे।




प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का काम फिलहाल प्रथम चरण
चल रहा है। इसके तहत सात जिले सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, मेवात,
महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में काम चल रहा है। योजना के द्वितीय चरण में
फरीदाबाद में भी काम शुरू हो जाएगा।




क्या कहते निगम के अधिकारी




बिजली निगम के एसई आरएन गर्ग के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण
योजना के तहत बीपीएल उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन देने का काम प्राइवेट
ठेकेदार करेंगे। इसके एवज में जो भी राशि व उपकरण होंगे वह बिजली निगम ही
ठेकेदार को देगा। बीपीएल उपभोक्ता से इसके लिए राशि नहीं ली जाएगी। इसके
लिए पहले मात्र 10 रुपए की राशि ही उनसे ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *