सीतामढ़ी। बिहार राज्य किसान सभा, जिला काउंसिल सीतामढ़ी के तत्वाधान में
मंगलवार को किसानों ने अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में अम्बेदकर स्थल
डुमरा पर धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर प्रसाद ने की। धरना
स्थल पर वक्ताओं ने किसानों के हो रहे शोषण, कृषि उत्पादन से निराश, बाढ़ व
सुखाड़ राहत में अनियमितता, किसानों के बीच घोर निराशा व सरकार की
उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ आंदोलन का एलान किया। उनकी मांगों में मुख्य
रूप से डीजल राशि का वितरण यथाशीघ्र कराने, सूखाग्रस्त किसानों के बच्चों
को शिक्षा राहत, कैम्प लगाकर दाखिल-खारिज करने, मनुषमारा नदी के जल जमाव से
रून्नीसैदपुर व बेलसंड के किसानों की मुक्ति, सोलर लाइट घोटाले के
अभियुक्तों की गिरफ्तारी समेत कई मांगें शामिल हैं। धरना में सीपीआई के
जिला सचिव का. मदन राय, अधिवक्ता रामपदार्थ मिश्र, बाल किशोर राय, का. शिव
कुमार, किसान सभा के महामंत्री सजीरूल हक, राजकिशोर राय व नुर हसन समेत कई
अन्य शामिल थे।
मंगलवार को किसानों ने अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में अम्बेदकर स्थल
डुमरा पर धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर प्रसाद ने की। धरना
स्थल पर वक्ताओं ने किसानों के हो रहे शोषण, कृषि उत्पादन से निराश, बाढ़ व
सुखाड़ राहत में अनियमितता, किसानों के बीच घोर निराशा व सरकार की
उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ आंदोलन का एलान किया। उनकी मांगों में मुख्य
रूप से डीजल राशि का वितरण यथाशीघ्र कराने, सूखाग्रस्त किसानों के बच्चों
को शिक्षा राहत, कैम्प लगाकर दाखिल-खारिज करने, मनुषमारा नदी के जल जमाव से
रून्नीसैदपुर व बेलसंड के किसानों की मुक्ति, सोलर लाइट घोटाले के
अभियुक्तों की गिरफ्तारी समेत कई मांगें शामिल हैं। धरना में सीपीआई के
जिला सचिव का. मदन राय, अधिवक्ता रामपदार्थ मिश्र, बाल किशोर राय, का. शिव
कुमार, किसान सभा के महामंत्री सजीरूल हक, राजकिशोर राय व नुर हसन समेत कई
अन्य शामिल थे।