सिवनी/मालवा.
होशंगाबाद जिले के सूकलढाना में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ने मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास
है कि तीन वर्षो के अंदर प्रदेश का कोई भी गरीब छत विहीन नहीं रहे।
श्री
चौहान ने मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत करते हुए समारोह में कहा कि यह
योजना सभी वर्गो के लिए है। शीघ्र ही इस भूमि का पट्टा भी देंगे। जिस पर
स्वयं का मालिकाना हक होगा।
हमारी कोशिश रहेगी कि सबका अपना
मकान हो। श्री सिंह ने 38 हितग्राहियों में से गोविंद और बुद्धू को 12-12
हजार रु.के अनुदान की पहली किस्त के चेक दिए। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव
और वनमंत्री सरताजसिंह, होशंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह
आदि उपस्थित थे।
श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से
आवास योजना लागू करने के निर्देश मिलने के एक वर्ष के अंदर हमने इसे
कार्यरूप में बदल दिया। कार्यक्रम को बृजेंद्र प्रतापसिंह, वनमंत्री सरताज
सिंह ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनने
वाले मकान निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री का निर्माण भी उसी गांव में
होगा। भवन निर्माण में सीमेंट के ब्लाक का उपयोग किया जाएगा। जिन्हें बनाने
का दस दिवसीय प्रशिक्षण गांव में ही दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण सम्राट अशोक इंजीनियरिंग कालेज के टेक्निकल विभाग का टेक्निशियन स्टाफ दे रहा है।