कृषि यंत्रों पर से हटे वैट व सेल्स टेक्स

जम्मू, जागरण संवाददाता : प्री बजट बैठक में किसानों ने एक-एक
दिक्कतों को सरकार के समक्ष रखा और उनके समाधान की गुहार लगाई। सोमवार शाम
तीन घंटे चली इस बैठक में वित मंत्री अब्दुल रहीम राथर ने किसानों की हर एक
समस्या को बारीकी से सुना। उन्होंने बाहरी राज्यों से लाए जाने वाले कृषि
यंत्रों पर सेल्स टेक्स व वैट हटाने की मांग की। किसानों ने कहा कि इन्हीं
टेक्सों के कारण किसान बाहर से खेतीबाड़ी का सामान लाने से कतराते हैं।

वहीं, ड्रिप इरिगेशन की बात भी उठी। किसानों ने कहा कि महाराष्ट्र,
कर्नाटक, हरियाणा जैसे राज्यों में ड्रिप इरिगेशन पर 90 फीसदी सब्सिडी है।
जम्मू कश्मीर का अधिकांश भाग रेनफेड हैं। यहां पर भी ड्रिप इरिगेशन पर अन्य
राज्यों की तरह सब्सिडी किसानों को मिलनी चाहिए। वहीं, साफ सफाई के नाम
पर लंबे समय तक नहरें बंद रखने का तोड़ देते हुए किसानों ने दोहरी नहरें
बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गर्मियों व सर्दियों में चलने वाली दो
नहरें होनी चाहिए जिसकी बारी बारी से सफाई होती रहे। ऐसे में किसानों को 12
माह खेतों के लिए पानी मिल सकेगा।

संडे को बंद होने वाली फल व सब्जी मंडियों से होने वाले नुकसान से बचाने
के लिए किसानों की अपनी मंडी खोले जाने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि
हर संडे को मंडी डायरेक्ट किसान ही चलाएंगे। वहीं खाद की बनी समस्या से
निपटने के लिए डीएपी खाद के लिए भी बफर स्टाक बनाने की मांग किसानों ने की।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उद्यमी बनाने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए
उम्र सीमा बढ़ाकर 47 साल करने व शिक्षा 12 से घटाकर दसवीं करने के लिए
किसानों ने बात कही। तभी किसानों के बच्चे आगे आकर कृषि आधारित यूनिट लगाने
में अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे। वहीं, कहा गया कि कृषि व सिंचाई मंत्रालय को
एक किया जाए ताकि दोनों विभागों में तालमेल बन सके।

इसके अलावा डेयरी के लिए सहायता बढ़ाने, हार्टीकल्चर मिशन को उचित तरह
से लागू कराने, किसानों को आसान लोन दिलाने के लिए बैंकों पर दवाब बनाने की
बात कही गई। बैठक में कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर, बागवानी मंत्री शाम लाल
शर्मा, कोआपरेटिव मंत्री डॉ. मनोहर लाल, एग्रीकल्चर प्रोडक्शन के मुख्यसचिव
इकबाल खांडे, किसान सलाहकार बोर्ड के वाइस चेयरमैन रछपाल सिंह, पशुपालन
मंत्री आगा रुल्लाह के अलावा तकरीबन तीन दर्जन किसान या उनके प्रतिनिधि
उपस्थित थे।

—-

किसानों को मिलेगा नकद पुरस्कार

जम्मू : अब बेहतर काम करने वाले किसानों को पुरस्कार से सम्मानित किया
जाएगा। यह घोषणा एमए स्टेडियम में कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर ने की।
उन्होंने कहा कि सबसे बेहर काम करने वाले किसान को पहले पुरस्कार में 50
हजार रुपये मिलेंगे। जबकि दूसरा स्थान पाने वाले किसानों को 25 हजार रुपये व
तीसरा स्थान पाने वाले किसान को 10 हजार रुपए ईनाम के तौर पर मिलेंगे। इन
पुरस्कारों की घोषणा जल्दी ही होगा और पुरस्कार वितरण का समारोह 26 फरवरी
को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *