रेहटी(सीहोर).
एक किसान ने सहकारी बैंक पर 4.84 लाख का फर्जी ऋण थोपने का आरोप लगाते हुए
बैंक में ही जहर खा लिया। ब्रह्मपुरा निवासी अमीर सिंह सोमवार सुबह 11 बजे
जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की रेहटी शाखा पहुंचा। उसने
बैंककर्मियों से कहा कि उसने लोन नहीं लिया,फिर क्यों परेशान कर रहे हैं।
यह कहते हुए उसने बैंक में ही जहरीला पदार्थ खा लिया।
घटना की जानकारी बैंक कर्मचारी जगदीश पंवार ने पुलिस को जानकरी दी। किसान
को भोपाल रेफर किया गया है। बैंक के अनुसार किसान पर चार लाख चौरासी हजार
का कर्ज बकाया है।