नई दिल्ली।
पंजाब सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा से ऊपर गुजर-बसर करने वाले नागरिकों
(एपीएल) के लिए 12 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता आटा बेचने की योजना
बनाई है। सरकार ने योजना आयोग के सामने अपना प्रस्ताव भी रख दिया है। नए
आटा ब्रांड का नाम ‘सुनहरा पंजाब’ होगा। आटे को शुरुआत में राशन की दुकानों
के जरिए बेचा जाएगा।
इस स्कीम के सफल होने पर किराने की दुकानों के जरिए भी बेचा जाएगा। इस
योजना से दो लक्ष्य पूरे हो सकेंगे। पहला, गरीब जनता को सस्ता आटा मुहैया
होगा। दूसरा, राज्य में बंद होने की कगार पर आ गईं आटा मिलों को नया काम
मिल जाएगा। मिलों पर कड़ी निगरानी के प्रावधान के साथ 12 हजार राशन दुकानों
पर निगाह रखने की योजना भी बनाई गई है। फिलहाल पंजाब में 20 रुपये किलो के
हिसाब से आटा बिक रहा है।
पंजाब सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा से ऊपर गुजर-बसर करने वाले नागरिकों
(एपीएल) के लिए 12 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता आटा बेचने की योजना
बनाई है। सरकार ने योजना आयोग के सामने अपना प्रस्ताव भी रख दिया है। नए
आटा ब्रांड का नाम ‘सुनहरा पंजाब’ होगा। आटे को शुरुआत में राशन की दुकानों
के जरिए बेचा जाएगा।
इस स्कीम के सफल होने पर किराने की दुकानों के जरिए भी बेचा जाएगा। इस
योजना से दो लक्ष्य पूरे हो सकेंगे। पहला, गरीब जनता को सस्ता आटा मुहैया
होगा। दूसरा, राज्य में बंद होने की कगार पर आ गईं आटा मिलों को नया काम
मिल जाएगा। मिलों पर कड़ी निगरानी के प्रावधान के साथ 12 हजार राशन दुकानों
पर निगाह रखने की योजना भी बनाई गई है। फिलहाल पंजाब में 20 रुपये किलो के
हिसाब से आटा बिक रहा है।