लांजीगढ़। पंद्रह हजार करोड़ रुपये की प्रस्तावित विश्वविद्यालय परियोजना
की राह में बाधा खड़ी होने के बाद भी वेदांता समूह ने कहा है कि वह यहां
अपने एल्युमिना परिशोधन संयंत्र के समीप एक अत्याधुनिक विज्ञान महाविद्यालय
स्थापित करेगी।
वेदांता एल्युमिनियम के अध्यक्ष और प्रमुख संचालन अधिकारी मुकेश कुमार
ने कहा कि विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना पश्चिमी उड़ीसा के लोगों की
पुरानी मांग है क्योंकि लांजीगढ़ के आसपास कोई ऐसा संस्थान नहीं है।