इंदौर.
प्रदेश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें विशिष्ट पहचानपत्र
(यूआईडी) के साथ अब राशन कार्ड भी मिलेगा। यूआईडी केंद्र बनवा रहा है लेकिन
उसके साथ राशन कार्ड देने का निर्णय प्रदेश सरकार ने किया है। यूआईडी
बनाने की शुरुआत इंदौर से होगी जिसका काम गुरुवार से होना है। पहले चरण में
प्रदेश सरकार से संबंधित कर्मचारियों के यूआईडी बनाए जाएंगे।
संभवत: मार्च माह से सामान्य लोगों के यूआईडी बनाएंगे।
आम लोगों के लिए यूआईडी व राशनकार्ड उचित मूल्य की दुकानों के आधार पर
शिविर लगाकर बनाए जाएंगे। जिस उपभोक्ता का अभी तक जिस दुकान से कार्ड बना
है उसे उक्त उचित मूल्य की दुकान से संबंधित कैंप में ही आवेदन देना होगा।
प्रदेश के खाद्य मंत्री पारस जैन ने भास्कर को बताया हमारी सरकार ने
निर्णय लिया कि यूआईडी बनाने के साथ ही राशनकार्ड भी बनाया जाए ताकि एक बार
में ही दोनों कार्य हो जाएं।
कोषालय के माध्यम से वितरित होंगे फॉर्म
जिला खाद्य नियंत्रक हरेंद्रसिंह ने भास्कर को बताया प्रदेश के सरकारी
कर्मचारियों-अधिकारियों से यूआईडी कार्ड बनाने की शुरुआत होगी। गुरुवार को
हम जिला व नगर कोषालय के अधिकारियों को यूआईडी के आवेदन भेज रहे हैं। तीसरे
चरण में निगम मंडलों से जुड़े लोगों के कार्ड बनेंगे तथा अंत में आम जनता
के कार्ड बनाए जाएंगे।
अंगुलियों के साथ पुतली के भी निशान
कार्ड बनाने के लिए सभी हितग्राहियों को और उनके परिवार के सदस्यों के नाम,
पते, जन्मतिथि आदि की जानकारी आवेदनपत्र में देना होगी। हर व्यक्ति की
यूआईडी के मानदंड के अनुसार फोटोग्राफ, दसों अंगुलियों के निशान तथा आंख की
पुतली के निशान एकत्रित किए जाएंगे। यह सभी उन शिविरों में होगा जहां
कार्ड बनाए जाने हैं।
सरकारी व निगम मंडलों के कर्मचारियों के लिए अलग से कैम्प लगेंगे।
प्रदेश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें विशिष्ट पहचानपत्र
(यूआईडी) के साथ अब राशन कार्ड भी मिलेगा। यूआईडी केंद्र बनवा रहा है लेकिन
उसके साथ राशन कार्ड देने का निर्णय प्रदेश सरकार ने किया है। यूआईडी
बनाने की शुरुआत इंदौर से होगी जिसका काम गुरुवार से होना है। पहले चरण में
प्रदेश सरकार से संबंधित कर्मचारियों के यूआईडी बनाए जाएंगे।
संभवत: मार्च माह से सामान्य लोगों के यूआईडी बनाएंगे।
आम लोगों के लिए यूआईडी व राशनकार्ड उचित मूल्य की दुकानों के आधार पर
शिविर लगाकर बनाए जाएंगे। जिस उपभोक्ता का अभी तक जिस दुकान से कार्ड बना
है उसे उक्त उचित मूल्य की दुकान से संबंधित कैंप में ही आवेदन देना होगा।
प्रदेश के खाद्य मंत्री पारस जैन ने भास्कर को बताया हमारी सरकार ने
निर्णय लिया कि यूआईडी बनाने के साथ ही राशनकार्ड भी बनाया जाए ताकि एक बार
में ही दोनों कार्य हो जाएं।
कोषालय के माध्यम से वितरित होंगे फॉर्म
जिला खाद्य नियंत्रक हरेंद्रसिंह ने भास्कर को बताया प्रदेश के सरकारी
कर्मचारियों-अधिकारियों से यूआईडी कार्ड बनाने की शुरुआत होगी। गुरुवार को
हम जिला व नगर कोषालय के अधिकारियों को यूआईडी के आवेदन भेज रहे हैं। तीसरे
चरण में निगम मंडलों से जुड़े लोगों के कार्ड बनेंगे तथा अंत में आम जनता
के कार्ड बनाए जाएंगे।
अंगुलियों के साथ पुतली के भी निशान
कार्ड बनाने के लिए सभी हितग्राहियों को और उनके परिवार के सदस्यों के नाम,
पते, जन्मतिथि आदि की जानकारी आवेदनपत्र में देना होगी। हर व्यक्ति की
यूआईडी के मानदंड के अनुसार फोटोग्राफ, दसों अंगुलियों के निशान तथा आंख की
पुतली के निशान एकत्रित किए जाएंगे। यह सभी उन शिविरों में होगा जहां
कार्ड बनाए जाने हैं।
सरकारी व निगम मंडलों के कर्मचारियों के लिए अलग से कैम्प लगेंगे।