वर्धा.
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय तथा भारतीय स्त्री
अध्ययन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्त्री अध्ययन में 13 वें
राष्ट्रीय सम्मेलन के सहभागी विदेशियों की जानकारी छुपाने के कारण सम्मेलन
सहयोजिका प्रा. इलीना सेन तथा हिंदी वि.वि. की निवास समिति की प्रमुख के
खिलाफ धारा 14 फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इलीना, बिनायक
सेन की पत्नी हैं।
नागपुर एटीएस के अधिकारी ने बताया की हिंदी वि.वि. परिसर में आयोजित महिला
सम्मेलन में 13 से 14 विदेशी शामिल हुए थे। जबकि आयोजकों ने 8 से 9
विदेशियों के बारे में ही जानकारी दी। आयोजकों द्वारा विदेशी नागरिकों की
जानकारी जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को नहीं देने के कारण प्रा. इलीना सेन व
एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एटीएस के पीआई तोतरे ने बताया
कि फॉरेनर एक्ट के तहत पांच साल की सजा का प्रावधान है। गत दो दिनों की
जांच-पड़ताल में जो भी खामियां पायी गयीं उनके अनुसार मामले दर्ज किए गये
हैं।
दूसरे दिन भी पड़े छापे
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि में भारतीय स्त्री अध्ययन संघ की
ओर से आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में शामिल होने आए कुछ
विदेशी नागरिकों की पुलिस विभाग को जानकारी न दिए जाने से नागपुर एटीएस ने
सोमवार को दूसरे दिन भी छापामार कारवाई की।
एटीएस पथक की रिपोर्ट पर वर्धा शहर पुलिस ने सोमवार को रामनगर स्थित संत
कंवरराम धर्मशाला के व्यवस्थापक वीरेंद्र मोहनानी को गिरफ्तार किया है। संत
कंवरराम धर्मशाला में युगांडा की महिला साहित्यकार रुकी हुई थीं। एटीएस
पथक ने संत कंवरराम धर्मशाला में रात दो बजे छापा मारा। रात के समय एटीएस
कार्रवाई पर महिला सम्मेलन में साहित्यकारों ने रोष व्यक्त किया है।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय तथा भारतीय स्त्री
अध्ययन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्त्री अध्ययन में 13 वें
राष्ट्रीय सम्मेलन के सहभागी विदेशियों की जानकारी छुपाने के कारण सम्मेलन
सहयोजिका प्रा. इलीना सेन तथा हिंदी वि.वि. की निवास समिति की प्रमुख के
खिलाफ धारा 14 फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इलीना, बिनायक
सेन की पत्नी हैं।
नागपुर एटीएस के अधिकारी ने बताया की हिंदी वि.वि. परिसर में आयोजित महिला
सम्मेलन में 13 से 14 विदेशी शामिल हुए थे। जबकि आयोजकों ने 8 से 9
विदेशियों के बारे में ही जानकारी दी। आयोजकों द्वारा विदेशी नागरिकों की
जानकारी जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को नहीं देने के कारण प्रा. इलीना सेन व
एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एटीएस के पीआई तोतरे ने बताया
कि फॉरेनर एक्ट के तहत पांच साल की सजा का प्रावधान है। गत दो दिनों की
जांच-पड़ताल में जो भी खामियां पायी गयीं उनके अनुसार मामले दर्ज किए गये
हैं।
दूसरे दिन भी पड़े छापे
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि में भारतीय स्त्री अध्ययन संघ की
ओर से आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में शामिल होने आए कुछ
विदेशी नागरिकों की पुलिस विभाग को जानकारी न दिए जाने से नागपुर एटीएस ने
सोमवार को दूसरे दिन भी छापामार कारवाई की।
एटीएस पथक की रिपोर्ट पर वर्धा शहर पुलिस ने सोमवार को रामनगर स्थित संत
कंवरराम धर्मशाला के व्यवस्थापक वीरेंद्र मोहनानी को गिरफ्तार किया है। संत
कंवरराम धर्मशाला में युगांडा की महिला साहित्यकार रुकी हुई थीं। एटीएस
पथक ने संत कंवरराम धर्मशाला में रात दो बजे छापा मारा। रात के समय एटीएस
कार्रवाई पर महिला सम्मेलन में साहित्यकारों ने रोष व्यक्त किया है।