जापानी तकनीक से बनेगी जैविक खाद

धर्मशाला
किसानों को खाद के संकट से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने जापानी
तकनीक से जैविक खाद बनाने के लिए 440 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को धर्मशाला के साथ लगते दाड़ी में
यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री यहां सीनियर सेकंडरी स्कूल के भवन की आधारशिला
रखने आए थे।


उन्होंने कहा, खेतीबाड़ी को बढ़ावा देने के लिए 1200
करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की गई हैं। सरकार ने किसानों को फसल विविधीकरण
के लिए प्रेरित करने के लिए जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए)
को टेक्निकल को-ऑपरेशन प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी दे दी है।


नगरोटा
बगवां में आलू आधारित उद्योग लगाया जाएगा। कांगड़ा में श्रद्धालुओं के लिए
4.32 करोड़ की लागत से पार्किग बनाई जाएगी। वहीं, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र
के बनोई में बीएसएफ बटालियन स्थापित करने के लिए भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया
पूरी हो गई है।धर्मशाला स्थित सैनिक विश्राम गृह के साथ लगती भूमि पर दो
करोड़ की लागत से सैनिक कल्याण भवन का निर्माण किया जा रहा है।इससे पहले
मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में 65 लाख की
लागत से बनने वाले कला केंद्र, बीएड कॉलेज धर्मशाला में 1़13 करोड़ की
लागत से विज्ञान प्रयोगशाला और 4़14 करोड़ की लागत से बनने वाले बीएड कालेज
के प्रशासनिक भवन, धर्मशाला में ही 6.58 करोड़ की लागत से बनने वाले
सिंथेटिक ट्रैक, धर्मशाला में 3 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पूर्व
सैनिक कल्याण भवन और दाड़ी स्कूल में 22़ 97 लाख रुपए से निर्मित होने वाले
भवन का शिलान्यास किया।


इस मौके पर आईपीएच मंत्री रविंद्र सिंह
रवि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सभी विभागों के
अधिकारी मौजूद थे। भूतपूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कल्याण भवन के शिलान्यास
समारोह में प्रदेश एक्स सर्विसमैन लीग के प्रदेशाध्यक्ष मेजर विजय सिंह
मनकोटिया, 9वीं कोर योल के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, मेजर सुनील
कुमार सहित सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *