अब प्राइमरी क्लास में इंटरनेट सीखेंगे बच्चे

कोटा.
सीबीएसई ने शिक्षा सुधार कार्यक्रम की अगली कड़ी में देशभर के सभी
प्राइमरी और सैकंडरी स्कूलों को डिजिटल क्लासरूम बनाने के निर्देश दिए हैं।




ऐसे डिजिटल क्लासरूम में हर विषय की क्लास लगाने की योजना है। मानव संसाधन
विकास मंत्रालय ने इस दशक में स्कूलों में इंफोर्मेशन व कम्युनिकेशन
टेक्नोलॉजी (आईसीटी) पर अमल करने की घोषणा की है। बोर्ड के उच्चधिकारियों
ने बताया कि इस कदम से प्राइमरी कक्षाओं के छात्र भी कम्प्यूटर पर बैठकर
इंटरनेट से सूचनाएं एकत्रित करने, चार्ट और डायग्राम बनाने की प्रेक्टिस कर
सकेंगे। सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी कक्षाओं के स्टूडेंट विषयों की रिपोर्ट
कम्प्यूटर पर तैयार करना सीखेंगे। इंटरनेट का उपयोग करके कक्षा 12वीं के
छात्र बायोकेमिस्ट्री व नैनोटेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीक से रूबरू
होंगे। इस टेक्नोलॉजी से स्टूडेंट्स के साथ टीचर भी अपडेट हो सकेंगे।




ऐसे होंगे डिजिटल क्लासरूम: डिजिटल क्लासरूम में एक बड़ा स्क्रीन
प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक व्हाइट बोर्ड होगा। इसके अलावा एक डिजिटल
लाइब्रेरी भी होगी। अभी कुछ प्रमुख स्कूलों में ऐसे क्लासरूम चल रहे हैं,
लेकिन सभी स्कूलों में इसे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *