अरवल.
जिले के मोतीपुर में पुनपुन नदी पर बना बाँध आज सुबह अचानक टूट गया. बांध
की ऊँचाई 600 फीट ऊँची थी जिसे श्रमदान से बनाया गया था. बाँध टूट जाने के
कारण पानी में एक जेसीबी मशीन बह गयी है. साथ ही पानी में तीन अन्य लोगों
के बहने की आशंका जताई जा रही है. हालाँकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई
है. बाँध टूट जाने से इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सरकारी
उदासीनता के खिलाफ कुर्था-किन्ज़र मार्ग को जाम कर दिया है. बाँध टूट जाने
के कारण नदी का पानी गाँव की ओर बढ़ रहा है. इससे लोगों में दहशत है. लोगों
ने इस बांध को जनसहयोग से बनाया था.
जिले के मोतीपुर में पुनपुन नदी पर बना बाँध आज सुबह अचानक टूट गया. बांध
की ऊँचाई 600 फीट ऊँची थी जिसे श्रमदान से बनाया गया था. बाँध टूट जाने के
कारण पानी में एक जेसीबी मशीन बह गयी है. साथ ही पानी में तीन अन्य लोगों
के बहने की आशंका जताई जा रही है. हालाँकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई
है. बाँध टूट जाने से इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सरकारी
उदासीनता के खिलाफ कुर्था-किन्ज़र मार्ग को जाम कर दिया है. बाँध टूट जाने
के कारण नदी का पानी गाँव की ओर बढ़ रहा है. इससे लोगों में दहशत है. लोगों
ने इस बांध को जनसहयोग से बनाया था.