मनरेगा- चौदह लाख परिवारों की बल्ले-बल्ले

रांची
राज्य के चौदह लाख परिवारों के लिए नया वर्ष तोहफे के साथ आया है। लंबे
समय की मांग के बाद केन्द्र सरकार ने नरेगा में मजदूरी की दरें बढ़ाई हैं,
इसका लाभ यहां के इन परिवारों को मिलेगा। दरों में वृद्धि की अधिसूचना
हालांकि अभी तक राज्य सरकार को नहीं मिली है परंतु, इसके मिलते ही अगले
सप्ताह से मजदूरों का भुगतान एरियर के साथ होगा।

इन मजदूरों को न केवल बढ़े हुए दर से अब भुगतान होगा वरन एक जनवरी से
अधिसूचना की तिथि तक की अवधि के एरियर का भुगतान भी होगा। दर बढ़ाए जाने की
कार्रवाई से उम्मीद छोड़ चुके इन मजदूरों के लिए एरियर नये वर्ष के बोनस
जैसा ही होगा।

कितनी बढ़ेगी मजदूरी

राज्य में मनरेगा के मजदूरों के लिए अभी तक मजदूरी दर लगभग 99 रुपये थी।
केन्द्र सरकार द्वारा मजदूरी दरों में संशोधन के बाद झारखंड में यह दर लगभग
120 रुपये हो जाएगा। राज्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में अधिसूचना जारी
नहीं की है, परंतु अधिसूचना विलंब से जारी होने के बावजूद नई दरें 1 जनवरी
2011 से ही प्रभावी होंगी।

न्यूनतम मजदूरी से मनरेगा की मजदूरी कम होने के कारण, इसकी योजनाएं
प्रभावित हो रही थीं, राज्य सरकार ने मजदूरी बढ़ाने के लिए कई बार केन्द्र
सरकार से आग्रह किया था, अब मजदूरी बढ़ गई है, इसका लाभ ग्रामीणों को
मिलेगा।
एसके सत्पथी, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग

लंबे समय से हो रही थी मांग

राज्य में न्यूनतम मजदूरी 111 रुपये है। इसे भी बढ़ाने की बात चल रही है,
जबकि नरेगा में मजदूरों को केवल 99 रुपये ही दिये जाते थे, शहरी क्षेत्रों
में तो मजदूरों को और अधिक मजदूरी मिलती थी, इसके कारण सूबे में मजदूरों का
रुझान मनरेगा के प्रति काफी कम था। लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के बजट के
बावजूद राज्य में हजार करोड़ रुपये ही खर्च हो पाते थे। अब मजदूरी बढ़ने से
मनरेगा के प्रति ग्रामीणों का रूझान बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *