एक और किसान की मौत

अम्बाला. पंजोखरा
में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) जानलेवा साबित हो रही
है। रविवार देर एक और किसान की हृदयाघात (हार्ट अटैक) से मौत हो गई।




परिजनों व जमीन बचाओ किसान संघर्ष समिति ने किसान को हुए हार्ट अटैक के लिए
भूमि अधिग्रहण के सदमे को जिम्मेदार ठहराया है। जान गंवाने वाले 50 वर्षीय
किसान जसमेर की जमीन के अधिग्रहण के लिए भूमि अर्जन अधिनियम की धारा 4 का
नोटिस जारी हो चुका है। संघर्ष समिति का आरोप है कि एक महीने के भीतर तीन
किसानों की मौत जमीन जाने के भय से हो चुकी है।




किसानों ने सोमवार को एकबारगी तो शव को हाइवे पर रखकर जाम लगाने की तैयारी
कर ली थी। लेकिन बाद में सीएम को फैक्स भेज आईएमटी के लिए 1852 एकड़ जमीन
पर लगाई गई धारा 4 को रद्द करने की मांग की। ऐसा नहीं किया गया तो 15 दिन
बाद उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसानों की 12 जनवरी को गांव खतौली में
महापंचायत प्रस्तावित है।




अधिग्रहण रद्द करो, मुआवजा और नौकरी दो




संघर्ष समिति के प्रधान सूबेदार बलवंत सिंह ने बताया कि सोमवार को ही सरकार
को पत्र लिख दिया गया है। इसमें धारा 4 का नोटिस रद्द करने,मरने वाले
तीनों किसानों के परिवारों को मुआवजा देने और उनके एक—एक सदस्य को सरकारी
नौकरी देने की मांग की गई है। अभी तक किसान बैसाखी राम, अमर सिंह व जसमेर
सिंह की मौत हो चुकी है।




परिवार को सिर्फ जमीन का सहारा




जसमेर सिंह के दो बेटे हैं। बड़े बेटे परमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास
केवल ढाई एकड़ जमीन है। परिवार की रोजी -रोटी का सहारा केवल यही जमीन है।
इसके हाथ से चले जाने के भय से उसके पिता सदमे में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *