जमीन में दबा मिला मिड डे मील, बवाल

सिवानी मंडी. गांव
लीलस के राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों के लिए परोसे जाने वाला मिड डे
मील जमीन में गड़ा हुआ मिला। मामला उजागर होने पर ग्रामीणों ने बुधवार को
स्कूल में जमकर हंगामा किया और आरोपी स्कूल इंचार्ज अजीत सिंह के खिलाफ
नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि इंचार्ज ने राशन में भारी गड़बड़झाला
किया है। सूचना के बाद डीएसपी, तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल में
पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया। उधर स्कूल इंचार्ज से कार्यभार वापस ले
लिया गया है।




ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में मिड डे मील के राशन में गड़बड़ी की
काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा स्कूल में बन रहे एक कमरे के
निर्माण में भी घटिया सामग्री प्रयोग में लाई जा रही थी। इसी बीच
ग्रामीणों को पता चला कि स्कूल इंचार्ज ने मिड डे मील का राशन स्कूल
प्रांगण में अलग—अलग जगहों पर जमीन में दबा रखा है।




गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें लोगों ने अधिकारियों के साथ स्कूल में
जाकर भंडाफोड़ करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने दबाए गए अनाज को बाहर
निकाला तो अधिकारी दंग रह गए। जमीन में अनाज मिलने के बाद ग्रामीण तैश में आ
गए और स्कूल इंचार्ज अजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।




इस बारे में सरपंच उग्रसेन तथा गंगाजल, अमरजीत, दलीप, पवन कुमार, सुशील,
राकेश आदि ने बताया कि स्कूल से अनाज की करीब 40 बोरियां गायब हो चुकी हैं
और वे कई बार अधिकारियों को अवगत भी करवा चुके हैं। लेकिन इस दिशा में कोई
कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में एक कमरा बन रहा है,
उसमें घटिया स्तर की सामग्री इस्तेमाल की जा रही है।




मौके पर पहुंचे डीएसपी ईश्वर सिंह, तहसीलदार दाताराम, खंड शिक्षा अधिकारी
धूप सिंह श्योराण और थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने ग्रामीणों की
समस्याएं सुनीं और मामले की जांचकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने चेतावनी देकर कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई
तो वे आंदोलन तेज कर देंगे।




मैं निर्दोष हूं: अजीत सिंह




जमीन में राशन दबाने के बाद शक के दायरे में आए स्कूल के इंचार्ज अजीत सिंह
ने बताया कि बारिश से मिड डे मील का राशन खराब हो गया था। इसलिए उन्होंने
राशन को जमीन में दबा दिया और सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी थी।
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं और जांच में हर तरह
के सहयोग के लिए तैयार हैं।




खराब हुए राशन को जमीन में दबाने का प्रावधान है, लेकिन इसके लिए ग्राम
स्तर पर गठित कमेटी और खंड शिक्षा अधिकारी की लिखितमें अनुमति जरूरी है।
मौके पर स्कूल इंचार्ज के पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं मिली। इसके आधार
पर स्कूल इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट जिला प्रशासन को कर दी गई है। विभाग की
कमेटी निष्पक्ष जांच करेगी। फिलहाल अजीत सिंह से लीलस कार्यभार वापस ले
लिया है और उन्हें अन्य स्थान पर भेजा जाएगा।




धूपसिंह श्योराण, खंड शिक्षा अधिकारी, सिवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *