ग्रीन कार्ड के बदले अब गोल्डन कार्ड

रायपुर।
राज्य शासन द्वारा छोटे परिवार को बढ़ावा देने के लिए गोल्डन कार्ड और
सिल्वर कार्ड के नाम से नई योजना शुरू की जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार
कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि यह योजना शीघ्र लागू की जाएगी। इसे
पहले के ग्रीन कार्ड की तुलना में ज्यादा आकर्षक और प्रभावी बनाया गया है।




श्री अग्रवाल ने बताया कि योजना में गोल्डन और सिल्वर कार्डधारियों को
तुरंत आर्थिक लाभ के अलावा उनके बच्चों के विवाह, पढाई के लिए भी आर्थिक
सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गोल्डन और सिल्वर कार्ड वालों को नौकरी
में आरक्षण, नौकरी के लिए आयु सीमा में छूट के साथ ही कर्मचारियों को
अतिरिक्त वेतनवृद्धि दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।




जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए छत्तीसगढ़ की मौजूदा सकल प्रजनन दर २.६ से घटकार
२.१ तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि
छत्तीसगढ़ में लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी आपरेशन तो हो रहे हैं, लेकिन इनमें
तीन से चार बच्चों के बाद नसबंदी कराने वालों की संख्या ज्यादा है। इसलिए
जनसंख्या स्थरीकरण के मूल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गोल्डन कार्ड और
सिल्वर कार्ड की योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड
की पात्रता ऐसी दम्पतियों को होगी, जिन्होंने एक कन्या अथवा एक पुत्र के
बाद नसबंदी आपरेशन कराया हो। इन्हें गोल्डन कार्ड के साथ पुरूष नसंबदी
आपरेशन कराने पर बीस हजार रूपए और महिला नसबंदी के बाद दस हजार रूपए की
प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह सिल्वर कार्ड योजना के तहत गरीबी रेखा
श्रेणी के ऐसे दम्पति जिन्होंने दो संतान के बाद, जिसमें एक कन्या हो,
पुरूष नसबंदी कराने पर सात हजार रूपए और महिला नसबंदी कराने पर तीन हजार
रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।






गोल्डन व सिल्वर कार्ड से लाभ




अधिकारियों ने बताया कि प्रोत्साहन राशि के अलावा गोल्डन कार्ड धारी की
कन्या के विवाह के लिए किसान विकास पत्र अथवा राष्ट्रीय बचत पत्र के माध्यम
से एक निश्चित राशि फिक्स डिपाजिट में रखी जाएगी और कन्या की आयु अठारह
वर्ष होने के बाद उसके विवाह के लिए पचास हजार रूपए की सहायता राशि दी
जाएगी। सिल्वर कार्ड वाले की कन्या के विवाह के लिए यह राशि दस हजार रूपए
होगी। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड धारी संतान की शिक्षा के लिए भी राज्य
सरकार सहायता देगी। यह सहायता गोल्डन कार्ड के लिए वर्ष में अधिकतम २५ हजार
रूपए और सिल्वर कार्ड पर वर्ष में अधिकतम पांच हजार रूपए होगी। दोनों तरह
के कार्डधारियों को सरकारी नौकरी में दो प्रतिशत (सभी संवर्गो में क्षैतिज
आरक्षण) आरक्षण पर भी विचार किया जा रहा है। सरकारी नौकरियों में
कार्डधारियों को आयु सीमा में छूट दिए जाने के अलावा गोल्डन कार्डधारी
सरकारी कर्मचारियों को तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि और सिल्वर कार्डधारियों को
दोअतिरिक्त वेतनवृद्धि दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। स्वयं सेवी
संस्थाओं को भी नसबंदी के लिए प्रेरित करने पर प्रत्येक गोल्डन कार्ड पर दो
सौ रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *