हैदराबाद। किसानों के लिए बेहतर राहत पैकेज की मांग को लेकर
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू
देशम पार्टी [तेदेपा] के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को नसों के जरिए जबरन
तरल पदार्थ चढ़ाया गया, लेकिन तेदेपा ने दावा किया है कि नायडू का अनशन
आठवें दिन भी जारी है।
निजाम इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस [एनआईएमएस] के चिकित्सकों ने गुरुवार
रात नायडू के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हे नसों के जरिए जबरन तरल
पदार्थ चढ़ाया। एनआईएमएस के निदेशक पी वी रमेश ने बताया कि उनके पास इसके
सिवा कोई विकल्प नहीं बचा था।
पुलिस ने पहले ही मजिस्ट्रेट के एक आदेश को एनआईएमएस प्रशासन को मुहैया
करा दिया था, जिसमें नायडू के स्वास्थ्य की देखभाल करने का निर्देश दिया
गया था।
नायडू के कमरे में मौजूद तेदेपा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन
वहां से हटाया। कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस ने नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी
और उनके अन्य रिश्तेदारों को भी वहां से हटने के लिए कहा।
नायडू के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हे गहन निगरानी कक्ष में दाखिल
कराया गया और फिर नसों के जरिए तरल पदार्थ चढ़ाया गया। गिरफ्तारी के बाद से
ही नायडू ने किसी तरह का तरल पदार्थ लेने या इलाज कराने से इंकार कर दिया
था।