यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को दी. नाबार्ड के राज्य ॅण सेमिनार का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा, राज्य में सकल घरेलू उत्पाद में 33 प्रतिशत योगदान कृषि का है. 10 जनवरी को कृषि ऋण मेला लगेगा. इसमें केसीसी के साथ मुरगीपालन, मछलीपालन, डेयरी आदि क्षेत्रों में कृषि ऋण दिया जायेगा. 2012 तक दो हजार की आबादी पर बैंकिंग आउटलेट खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
हर पंचायत में पैक्स, वसुधा केंद्र या इस तरह की अन्य संस्थाएं हैं, जिनका इस्तेमाल बैंक प्रतिनिधि के रुप में किया जा सकता है. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को बैंकों में भी राइट टू सर्विस एक्ट लागू करना चाहिए, जिसमें समय पर खाता नहीं खोलने व लोन नहीं देने पर दंड का प्रावधान हो.