किसानों को 25 हजार करोड़ कर्ज

पटना : वर्ष 2011-12 में सूबे में 25528.93 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित किया जायेगा. इसमें कृषि क्षेत्र में 18287.23 करोड़, ग्रामीण गैर कृषि क्षेत्र के लिए 1951.86 करोड़ व सूक्ष्म ऋण समेत अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए 5089.83 करोड़ ऋण का वितरण किया जायेगा.

यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को दी. नाबार्ड के राज्य ॅण सेमिनार का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा, राज्य में सकल घरेलू उत्पाद में  33 प्रतिशत योगदान कृषि का है. 10 जनवरी को कृषि ऋण मेला लगेगा. इसमें केसीसी के साथ मुरगीपालन, मछलीपालन, डेयरी आदि  क्षेत्रों में कृषि ऋण दिया जायेगा.  2012 तक दो हजार की आबादी पर बैंकिंग आउटलेट खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

हर पंचायत में पैक्स, वसुधा केंद्र या इस तरह की अन्य संस्थाएं हैं, जिनका इस्तेमाल बैंक प्रतिनिधि के रुप में किया जा सकता है.  मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को बैंकों में भी राइट टू सर्विस एक्ट लागू करना चाहिए, जिसमें समय पर खाता नहीं खोलने व लोन नहीं देने पर दंड का प्रावधान हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *