करनाल, जागरण संवाद केंद्र। जिले के डबरी गांव में निर्माणाधीन पावर
हाउस पर काम कर रहे एक श्रमिक को ठेकेदार ने मजदूरी मांगने पर अपने साथियों
के साथ मिलकर मार डाला और उसके साले को बुरी तरह जख्मी कर दिया। दोनों
श्रमिक उत्तार प्रदेश के बलिया जिले के निवासी हैं।
जख्मी मजदूर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि शव को
पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार
लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डबरी पावर हाउस को बनाने का काम चल रहा है। जहां कई मजदूर काम कर रहे
हैं। सोमवार की रात वहां मजदूरी कर रहे रामबिलास व देवनाथ को ठेकेदार ने
वेल्डिंग की मशीन उठाने को कहा। दोनों मजदूरों ने कहा कि मशीन भारी है। वह
उनसे नहीं उठेगी। इस बात को लेकर ठेकेदार व मजदूरों में कहासुनी हो गई।
रामबिलास व देवनाथ ने जब ठेकेदार को कहा कि उनकी मजदूरी दे दें तो
ठेकेदार व उसके साथियों ने सरियों से पीट-पीटकर दोनों को जख्मी कर दिया।
पुलिस के अनुसार दोनों मजदूर सोमवार की रात पावर हाउस पर ही तड़पते रहे।
मंगलवार को कुछ साथियों ने उन्हें निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार
दिलवाया।
रामबिलास व देवनाथ को दवाई दिलाने के बाद फिर पावर हाउस पर छोड़ दिया
गया। जहां मंगलवार की रात रामबिलास की मौत हो गई। रामबिलास व देवनाथ उत्तार
प्रदेश के बलिया जिले के मंदागर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने जख्मी हुए देवनाथ को ट्रामा
सेंटर में भर्ती कराया। देवनाथ ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि
सलामपुर निवासी बलविंद्र सिंह, निवासी राहुल , रोशन लाल व जोगिंद्र ने
सरियों से उनके साथ मारपीट की थी। इन लोगों ने ही उसकेजीजा की हत्या की है।
पुलिस ने देवनाथ के बयान पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर
लिया है।