राई के एचएसआईडीसी क्षेत्र में सोमवार को मैनहोल से पाइप निकालने के
दौरान एक ठेकेदार व उसके तीन कारिंदों की सीवर की जहरीली गैस चढ़ने से मौत
हो गई। पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम ने जेसीबी की मदद से मैनहोल के ढक्कन को
तोड़ा व चारों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोपहर बाद शवों का सामान्य
अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। राई के विधायक जयतीर्थ
दहिया ने परिजनों को ढाढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने
का आश्वासन दिया। उपायुक्त अजीत जोशी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख
रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
गाव कुमासुपुर निवासी रणधीर पुत्र हुकुम सिंह ने राई एचएसआईआईडीसीमें
सीवर सफाई का ठेका ले रखा था। सोमवार को वह गाव बहालगढ़ निवासी मोनू पुत्र
इतबारी, गाव नौल्था (पानीपत) निवासी कृष्ण (25) पुत्र पालेराम व गाव
दीपालपुर निवासी विजय (24) पुत्र किशन और मोनू के साथ क्षेत्र में गाव
लिवान की तरफ एक गढ्डे में जमा फैक्टरियों के गंदे पानी को निकालने में लगा
था। चारो मजदूर पंप लगाकर पानी को सीवर के मैनहोल में डाल रहे थे। दोपहर
को इसी प्रक्रिया के दौरान ईजन के आगे लगी पाइप का एक हिस्सा मैनहोल के
अंदर जा गिरी। रणधीर ने इस पाइप के टुकड़े को निकालने के लिए विजय को होल के
अंदर जाने को कहा। विजय मैनहोल के अंदर चला गया, लेकिन काफी देर तक बाहर
नहीं निकला। इसके बाद रणधीर ने कृष्ण को सीवर में उतार दिया। जब कृष्ण ने
भी होल के अंदर से कोई जवाब नहीं दिया तो बहालगढ़ निवासी मोनू को अंदर भेजा
गया। तीनों मजदूरों को बाहर न निकलता देख रणधीर स्वयं ही मैनहोल में घुस
गया। जब ठेकेदार रणधीर समेत चारों में से कोई बाहर नहीं आया तो बाहर खड़े
गाव दीपालपुर निवासी मोनू ने होल के अंदर झांककर देखा तो चारों बेसुध
अवस्था में पड़े थे। उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने इसकी
आसपास के फैक्टरी मालिकों व एचएसआईआईडीसी अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही
मौके पर पहुंचे एचएसआईआईडीसी अधिकारियों व फैक्टरी मालिकों ने अगिन्शमन व
पुलिस को घटना से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही राई थाना प्रभारी सुल्तान सिंह, फायरब्रिगेड, हजकां के
प्रदेश महासचिव रणजीत कौशिक और राई औद्योगिक क्षेत्र के संचालकों की
एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन ने मौके पर पहुचकर जेसीबी की सहायता से
सीवर के ढक्कन को उखड़वाया और चारों को बाहर निकाला। उन्होंने उन्हें
सामान्य अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर राई के विधायक जयतीर्थ दहिया, एसडीएम जगनिवास,
सोनीपत के नायब तहसीलदार सुशील शर्मा, डीएसपी गन्नौर तुलाराम भी सामान्य
अस्पताल पहुचे और मामले की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को ढांढस
बंधाया।