नक्सल प्रभावित बस्तर में अवैध कटाई के 2184 मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पिछले तीन सालों
में अवैध कटाई के 2184 और तस्करी के 19 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक संतोष बाफना के
सवाल के लिखित जवाब में वन मंत्री विक्रम उसेंडी ने बताया कि बस्तर वन मंडल
के अंतर्गत वर्ष 2008, 2009 और 2010 में अवैध कटाई के 2184 तथा तस्करी के
19 प्रकरण दर्ज किया गया है। इन प्रकरणों में से अभी तक 1464 प्रकरणों में
दोषी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख 65 हजार 477 रूपए
जुर्माना वसूल किया गया है।

उसेंडी ने बताया कि बस्तर वन मंडल के अंतर्गत इन वर्षो में तस्करी के
19 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 19 वाहनों को राजसात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *