रायपुर.
टाटीबंध के भारत माता स्कूल में एक बच्ची शिक्षिका द्वारा फेंकी पानी की
बोतल से घायल हो गई। उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसे 17 टांके लगे
हैं। शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि शोर मचा
रहे बच्चों को शांत कराने के लिए शिक्षिका ने पानी की बोतल फेंककर मारी थी।
स्कूल प्रशासन का कहना है कि शिक्षिका पानी की बोतल बाहर फेंक रही थी, वह
गलती से बच्ची को लग गई। उसे लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
कौशिकी नामक उक्त बच्ची भारत माता स्कूल टाटीबंध में कक्षा एक की छात्रा
है। मंगलवार को दूसरे पीरियड के दौरान शिक्षक के नहीं रहने पर बच्चे आपस
में बातें कर रहे थे। इसी बीच शिक्षिका सुलोचना वहां पहुंची।
बच्चों को हल्ला करते देख उन्होंने नाराज होकर पानी से भरी प्लास्टिक की
बोतल फेंककर मारी जो सीधे कौशिकी को नाक के पास लगी। इससे उसे खून बहने
लगा। परिजनों का कहना है कि इस पर उपचार की व्यवस्था करने के स्थान पर
स्कूल प्रशासन ने उसके पिता दिलीप कुमार सिन्हा को फोन पर सूचना दी कि
बच्ची को मामूली चोट लगी है। लेकिन जब उन्होंने स्कूल जाकर देखा तो स्थिति
गंभीर थी। फौरन उन्होंने बच्ची को एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सुलोचना को
निलंबित कर दिया। साथ ही बच्ची के उपचार का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है।
सुलोचना पानी की बोतल बाहर फेंक रही थी। गलती से वह बच्ची को लग गयी। स्कूल
प्रशासन बच्ची के इलाज का खर्च उठाएगा। लापरवाही करने वाली शिक्षिका को
निलंबित कर दिया गया है।
सिस्टर एलिन, प्राचार्य, भारत माता स्कूल टाटीबंध
मामले की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मंत्री
धर्मेद्र निर्मलकर के नेतृत्व में प्रणय साहू, देवेंद्र नेताम, धनंजय
त्रिपाठी तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला महासचिव प्रदीप साहू के
नेतृत्व तरुण सोनी, ईशांत सोनी, मोहित श्रीवास्तव, महेश यादव रवि सेन,
नरेंद्र पाल आदि भारत माता स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने स्कूल प्रशासन के
खिलाफ नारेबाजी की। बाद में स्कूल प्रशासन से चर्चा की।
टाटीबंध के भारत माता स्कूल में एक बच्ची शिक्षिका द्वारा फेंकी पानी की
बोतल से घायल हो गई। उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसे 17 टांके लगे
हैं। शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि शोर मचा
रहे बच्चों को शांत कराने के लिए शिक्षिका ने पानी की बोतल फेंककर मारी थी।
स्कूल प्रशासन का कहना है कि शिक्षिका पानी की बोतल बाहर फेंक रही थी, वह
गलती से बच्ची को लग गई। उसे लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
कौशिकी नामक उक्त बच्ची भारत माता स्कूल टाटीबंध में कक्षा एक की छात्रा
है। मंगलवार को दूसरे पीरियड के दौरान शिक्षक के नहीं रहने पर बच्चे आपस
में बातें कर रहे थे। इसी बीच शिक्षिका सुलोचना वहां पहुंची।
बच्चों को हल्ला करते देख उन्होंने नाराज होकर पानी से भरी प्लास्टिक की
बोतल फेंककर मारी जो सीधे कौशिकी को नाक के पास लगी। इससे उसे खून बहने
लगा। परिजनों का कहना है कि इस पर उपचार की व्यवस्था करने के स्थान पर
स्कूल प्रशासन ने उसके पिता दिलीप कुमार सिन्हा को फोन पर सूचना दी कि
बच्ची को मामूली चोट लगी है। लेकिन जब उन्होंने स्कूल जाकर देखा तो स्थिति
गंभीर थी। फौरन उन्होंने बच्ची को एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सुलोचना को
निलंबित कर दिया। साथ ही बच्ची के उपचार का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है।
सुलोचना पानी की बोतल बाहर फेंक रही थी। गलती से वह बच्ची को लग गयी। स्कूल
प्रशासन बच्ची के इलाज का खर्च उठाएगा। लापरवाही करने वाली शिक्षिका को
निलंबित कर दिया गया है।
सिस्टर एलिन, प्राचार्य, भारत माता स्कूल टाटीबंध
मामले की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मंत्री
धर्मेद्र निर्मलकर के नेतृत्व में प्रणय साहू, देवेंद्र नेताम, धनंजय
त्रिपाठी तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला महासचिव प्रदीप साहू के
नेतृत्व तरुण सोनी, ईशांत सोनी, मोहित श्रीवास्तव, महेश यादव रवि सेन,
नरेंद्र पाल आदि भारत माता स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने स्कूल प्रशासन के
खिलाफ नारेबाजी की। बाद में स्कूल प्रशासन से चर्चा की।