किशनजी के मरने की खबर नक्सलियों की चाल!

जमशेदपुर/ नई दिल्ली. झारखंड
पुलिस का मानना है कि किशनजी के मरने की खबर नक्सलियों की चाल हो सकती है
ताकि उनके खिलाफ सुरक्षा बलों का दबाव कम हो जाए। पश्चिम बंगाल में
शुक्रवार को जब्त पोस्टरों में किशनजी की मौत होने के संकेत दिए गए हैं।




डीआईजी (कोल्हान) नवीन कुमार सिंह ने कहा, ‘मैं इस बात की संभावना से इनकार
नहीं कर सकता कि ऑपरेशन से ध्यान भटकाने के लिए यह माओवादियों की चाल भी
हो सकती है।’ शुक्रवार को लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जब्त पोस्टर में
किशनजी को ‘शहीद’ कहा गया है।




सिंह के मुताबिक, अगर किशनजी की मौत हो गई होती तो माओवादी वैसी
प्रतिक्रिया देते जैसी उन्होंने आजाद की मौत के वक्त दी। प्रमुख माओवादी
नेता आजाद इस साल जुलाई में आंध्रप्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
था। उसके साथ पत्रकार हेमचंद्र पांडे की भी मौत हो गई थी।




पांडे के घर तलाशी : आंध्रप्रदेश और दिल्ली पुलिस ने हेमचंद्र पांडे के
दिल्ली स्थित घर में शनिवार को तलाशी ली। आंध्रप्रदेश पुलिस के पास इसके
लिए कोर्ट का नोटिस था। शास्त्री नगर स्थित इस घर को पांडे और उसकी पत्नी
बबीता ने किराए पर लिया था। पुलिस ने दावा किया कि घर से माओवाद से जुड़ा
साहित्य, पत्र, लेख और किताबें मिली हैं। लेकिन बबीता ने आरोप लगाया कि यह
सब चीजें उसके घर में पुलिस ने रखी थीं। उन्होंने कहा, ‘आंध्रप्रदेश पुलिस
इस सच्चई को छिपाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रही है कि उसने मेरे पति
को फर्जी मुठभेड़ में मारा था।’




तीन महिला माओवादी गिरफ्तार : उड़ीसा के कोरापुट जिले में रविवार को तीन
महिला माओवादियों को पकड़ा गया है। इनमें से एक की पहचान निर्मला के रूप
में हुई। वह आंध्रप्रदेश के प्रमुख माओवादी नेता रामकृष्ण की पत्नी है।
निर्मला पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *