रांची में यूआईडी कार्ड 15 से बंटेंगे

रांची। रांची में
यूनीक आईडेंटिफिकेशन (यूआईडी) कार्ड 15 नवंबर से बंटने शुरू हो जाएंगे।
इसके बाद लोगों को अपनी पहचान के लिए अन्य आईडी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूआईडी से किसी भी व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इससे सरकारी
योजनाओं का लाभ उठाना भी आसान होगा। पहले चरण में रातू में 485 और ओरमांझी
में 650 लोगों के कार्ड बन चुके हैं। नामकुम प्रखंड में 31 अक्टूबर से
कार्ड बनाना शुरू हुआ है। यहां भी 400 से ज्यादा कार्ड बन गए हैं। किसी की
पहचान बिल्कुल सटीक बनाने के लिए कार्ड में आंख की पुतली और पांचों
उंगलियों के निशान हैं।




यूआईडी अथॉरिटी के सहायक महानिदेशक अरविंद ने बताया कि कार्ड वितरण पहले
ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू किया गया है। कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्म
तिथि व स्थान, जाति, स्थाई व अस्थायी पता, वोटर आईडी, पैन कार्ड नंबर, बैंक
खाता, पेशा, वैवाहिक स्थिति, बीपीएल नंबर (यदि हो तो), डीएल नंबर, जमीन का
ब्योरा, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारियां रहेंगी। रेलवे व हवाई यात्रा के
दौरान यूआईडी कार्ड रखा जा सकेगा।




यही नहीं, बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं
रहेगी। कंप्यूटर पर बटन दबाते ही व्यक्ति से जुड़ी सारी सूचनाएं स्क्रीन पर
होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *