जोधपुर। नरेगा में काम करने वाले
मजदूरों को इस बार पखवाड़ा खत्म होने के बाद भुगतान के लिए इंतजार नहीं
करना पड़ेगा। यही नहीं 31 अक्टूबर तक के कार्य का भुगतान भी पखवाड़ा पूरा
होने से पहले मिल जाएगा। संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी कलेक्टरों को
निर्देश दिए हैं कि वे नरेगा श्रमिकों को दीवाली से पहले भुगतान करें। जहां
भी देरी हुई तो लापरवाह अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संभागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी ने सोमवार को संभाग के सभी कलेक्टरों को
निर्देश दिए कि नरेगा श्रमिकों को पूर्व पखवाड़े तथा 31 अक्टूबर तक के
कार्य का पूरा भुगतान दीवाली से पहले किया
जाए। उन्होंने भविष्य में भी पखवाड़ा समाप्ति के तत्काल बाद समय पर भुगतान
करने के लिए जिला समंवयकों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी
निर्देश दिए भुगतान में देरी होने पर संबंधित अधीनस्थ कर्मचारी के खिलाफ
कार्रवाई की जाए।
मजदूरों को इस बार पखवाड़ा खत्म होने के बाद भुगतान के लिए इंतजार नहीं
करना पड़ेगा। यही नहीं 31 अक्टूबर तक के कार्य का भुगतान भी पखवाड़ा पूरा
होने से पहले मिल जाएगा। संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी कलेक्टरों को
निर्देश दिए हैं कि वे नरेगा श्रमिकों को दीवाली से पहले भुगतान करें। जहां
भी देरी हुई तो लापरवाह अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संभागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी ने सोमवार को संभाग के सभी कलेक्टरों को
निर्देश दिए कि नरेगा श्रमिकों को पूर्व पखवाड़े तथा 31 अक्टूबर तक के
कार्य का पूरा भुगतान दीवाली से पहले किया
जाए। उन्होंने भविष्य में भी पखवाड़ा समाप्ति के तत्काल बाद समय पर भुगतान
करने के लिए जिला समंवयकों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी
निर्देश दिए भुगतान में देरी होने पर संबंधित अधीनस्थ कर्मचारी के खिलाफ
कार्रवाई की जाए।