यह घोषणा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बुधवार दोपहर दो बजे ग्राम रसीदपुर गढ़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में की। श्री टिकैत ने कहा कि प्रदेश की सरकार की नीति किसान विरोधी है। अगर सरकार ने गन्ना मूल्य के दामों में बढ़ोतरी करने में हठधर्मिता की तो, भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करेगा।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत बिजनौर में 13 एवं 14 नवम्बर 10 को मुजफ्फरनगर के सोमर में होने वाली सर्वजातिय/सर्वखाप महापंचायत की सफलता के लिए दौरे पर आये थे। राकेश टिकैत ने जनपद वासियों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। उन्होंने दावा कि पंचायत में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ निर्णय लिये जायेंगे। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, धीर सिंह बालियान, जसवीर सिंह, दिगम्बर सिंह, बिजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।