एनसीएईआर ने आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाया

नई दिल्ली। देश के कृषि उत्पादन में इस साल अच्छी वृद्धि की उम्मीद को
देखते हुए आर्थिक थिंक टैंक नेशनल काउंसिल आफ एप्लायड इकनामिक रिसर्च
[एनसीएईआर] ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की आर्थिक वृद्धि का अनुमान पहले
के 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.4 फीसदी कर दिया।

एनसीएईआर ने अर्थव्यवस्था की समीक्षा के अपने नवीनतम तिमाही अंक में
कहा है कि अर्थव्यवस्था के वृहद आकलन के आधार पर चालू वित्त वर्ष 2010-11
में देश की आर्थिक वृद्धि 8.4 फीसदी रहने का अनुमान है। यह हमारे जुलाई में
लगाए गए अनुमान 8.1 प्रतिशत से अधिक है।

एनसीएईआर की रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक वृद्धि का नया बढ़ा अनुमान पूरी
तरह से कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादन अनुमानों की वजह से है। कृषि और
संबंधित क्षेत्रों के लिए जीडीपी वृद्धि का ताजा अनुमान 6.6 फीसदी है। जबकि
इससे पहले जुलाई में कृषि क्षेत्र में 4.6 फीसदी वृद्धि का अनुमान था।

रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में उद्योग क्षेत्र की वृद्धि 8.8
फीसदी और सेवा क्षेत्र का विस्तार 8.7 फीसदी रहने का अनुमान है। रिजर्व
बैंक ने जुलाई में मौद्रिक नीति की पहली समीक्षा में 2010-11 की आर्थिक
वृद्धि दर 8.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *