अब रबी पर भी संकट

घटिया बीज के कारण किसानों की खरीफ की फसल खराब हो गई है। वह रबी की अच्छी
पैदावार पर उम्मीद लगाए हुए है। लेकिन समय पर खाद न मिलने और बिजली के संकट
के कारण रबी की बुआई भी समय पर नहीं हो पा रही है। इससे रबी की संकट पर
पैदा हो गया है।



नहीं मिल रही बिजली



रबी की फसल की बुआई का मौसम आ चुका है। इसके लिए किसानों को फसल बोने के
पहले खेत में पानी लगाना है लेकिन बिजली बमुश्किल दो घंटा से अधिक नहीं मिल
पा रही है। ऐसे में खेतों में पानी नहीं लग पा रहा है। बसारी गांव के रमेश
पटेल बताते है कि गेहूं और चना की बुआई दीपावली तक शुरू हो जाएगी। लेकिन
इसके पहले खेत को तैयार करके पानी लगाना पड़ेगा और फिर बुआई होगी। लेकिन
बिजली न मिल पाने खेतों में पानी नहीं लग पा रहा है। ऐसे में लगभग 10 से 15
दिन बुआई देर से होने की आशंका है। बिजली विभाग के एसई जीएस मिश्रा कहते
हैं कि किसानों को बिजली उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास हो रहे हैं।



खाद का भी संकट



रबी की फसल बोने के लिए रासायनिक खाद की जरूरत है। सोसायटियों में जो खाद
पहुंचा है। वह किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में सोसायटियों में
खाद लेने वाले किसानों की लाइनें लगी हुई है। खाद के लिए मारामारी होने के
कारण किसान जुताई नहीं कर पा रहा है।



इनका क्या होगा



जिले भर में कपिलधारा कूप योजना के तहत हजारों की संख्या में कूप बनाए गए
हैं। इन किसानों को बुंदेलखंड पैकेज से पंप उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलेभर
में मेला आयोजित किए गए। किसानों को लुभावने सपने दिखाकर मेला में पंपों
के आर्डर तक ले लिए गए लेकिन अब तक जिले में एक भी पंप सप्लाई नहीं हो पाया
है। अभी लगभग दो माह तक पंप किसानों तक नहीं पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे
में उन किसानों के मंसूबों पर पानी फिर गया जिन्होंने बड़ी उम्मीद से कपिल
धारा के कूप निर्मित कराए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *