रायपुर। छत्तीसगढ के बीजापुर में माओवादियों ने 12 दिन पहले अगवा किए
गए चार जवानों को रिहा कर दिया है। रिहा पुलिसकर्मी दंतेवाड़ा पहुंच चुके
हैं और उनकी मेडिकल जांच की जा रही है जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी और
फिर वे अपने परिजनों से मिल सकेंगे।
दंतेवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसआरपी कंदुरी ने इससे पहले भाषा को बताया कि नक्सलियों ने अपहृत जवानों को रिहा कर दिया है।
उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सुखराम भगत, कांस्टेबल बी टोप्पे,
नरेंद्र भोंसले और सुभाष पात्रे को रात के साढे़ आठ बजे जंगलों से रिहा
किया गया।
कंदुरी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने बीजापुर के मधेर के जंगलों के आसपास जवानों को रिहा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सूचना दे दी थी कि
वे जवानों को मीडियाकर्मियों के हवाले करेंगे इसलिए मीडियाकर्मियों को वहां
भेजा गया।