सुरसंड (सीतामढ़ी)। प्रखंड के कोरियाही मध्य विद्यालय में गुरुवार को घटिया
मध्याह्न भोजन मिलने से आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक
समेत कई शिक्षकों को बंधक बना कर घंटों बवाल किया। मौका पाकर
प्रधानाध्यापक राम सुदिष्ट नारायण झा भाग निकले। बच्चों का आरोप है कि मेनू
की बात तो दूर बदबूदार खाना दिया जाता है, जिसे कोई भी छात्र खाने को
तैयार नहीं रहते। आज मिले भोजन को छात्रों ने सड़क पर फेंक दिया। बच्चों ने
बताया कि कई दिनों से मिल रहे घटिया भोजन की शिकायत करने पर शिक्षकों
द्वारा डांट-डपट कर विद्यालय से नाम काटने की धमकी दी जा रही है। तरूण
कुमार, रंजू झा व मदन मोहन झा समेत दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि
प्रधानाध्यापक के दबंगता के कारण छात्रों की उपस्थिति दिन पर दिन घटती ही
जा रही है। मध्याह्न भोजन की राशि का बंदरवांट कर बच्चों को घटिया खाना
खिलाया जा रहा है, जो मवेशी भी नहीं खा सकते। विद्यालय में न तो पोशाक की
राशि का वितरण किया गया है और ना ही छात्रवृति की राशि बंटी है। ग्रामीणों
का आरोप था कि स्कूल में दोपहर प्रधानाध्यापक द्वारा अपने लिए मांसाहारी
भोजन बनवाते हैं और बच्चों को घटिया भोजन करने के लिए मजबूर करते है। इधर
प्रधानाध्यापक श्री झा ने बताया कि एक साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा इस
घटना को अंजाम दिया गया है।
मध्याह्न भोजन मिलने से आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक
समेत कई शिक्षकों को बंधक बना कर घंटों बवाल किया। मौका पाकर
प्रधानाध्यापक राम सुदिष्ट नारायण झा भाग निकले। बच्चों का आरोप है कि मेनू
की बात तो दूर बदबूदार खाना दिया जाता है, जिसे कोई भी छात्र खाने को
तैयार नहीं रहते। आज मिले भोजन को छात्रों ने सड़क पर फेंक दिया। बच्चों ने
बताया कि कई दिनों से मिल रहे घटिया भोजन की शिकायत करने पर शिक्षकों
द्वारा डांट-डपट कर विद्यालय से नाम काटने की धमकी दी जा रही है। तरूण
कुमार, रंजू झा व मदन मोहन झा समेत दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि
प्रधानाध्यापक के दबंगता के कारण छात्रों की उपस्थिति दिन पर दिन घटती ही
जा रही है। मध्याह्न भोजन की राशि का बंदरवांट कर बच्चों को घटिया खाना
खिलाया जा रहा है, जो मवेशी भी नहीं खा सकते। विद्यालय में न तो पोशाक की
राशि का वितरण किया गया है और ना ही छात्रवृति की राशि बंटी है। ग्रामीणों
का आरोप था कि स्कूल में दोपहर प्रधानाध्यापक द्वारा अपने लिए मांसाहारी
भोजन बनवाते हैं और बच्चों को घटिया भोजन करने के लिए मजबूर करते है। इधर
प्रधानाध्यापक श्री झा ने बताया कि एक साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा इस
घटना को अंजाम दिया गया है।