लुधियाना . दिल्ली से लेकर
पंजाब तक आतंक मचा रहा डेंगू अब जादू से कंट्रोल होगा। हैरान मत होइए,
स्वास्थ्य विभाग किसी तांत्रिक से संपर्क कर मच्छर पर टोना टोटका नहीं करने
जा रहा, बल्कि अब जादूगर के माध्यम से लोगों तक बीमारियों से बचने के लिए
जागरूक किया जाएगा।
सेहत विभाग की ओर से हर ब्लॉक में मैजिक शो आयोजित किए जाएंगे। इनमें सेहत
विभाग की विभिन्न योजनाओं, टीकाकरण कब कराना चाहिए, डेंगू व पेयजल जनित
रोगों से बचने के लिए क्या करें, परिवार नियोजन के उपायों के जागरूकता
संदेशों को मैजिक ट्रिक के जरिए लोगों तक पहुंचाएगा। विभाग की ओर से आम
लोगों को जागरूकता कार्यक्रम तक खींचने के लिए यह फामरूला निकाला गया है।
दरअसल सेहत विभाग की ओर से परंपरागत तरीके से आयोजित किए जाने वाले
अवेयरनेस कार्यक्रम लोगों को खासे बोरिंग लगते हैं। इस कारण कार्यक्रमों
में भीड़ नहीं जुट पाती। अफसरों का मानना है कि जादू ट्रिक में लोगों की
काफी दिलचस्पी होती है। इसलिए वे उसे देखने के लिए आएंगे और इस बहाने
अवेयरनेस संदेश भी सुन जाएंगे। लुधियाना में मैजिक शो आयोजित करने के लिए
एक मैजिक शो कंपनी के साथ करार भी हो चुका है।
मरीजों की आमद जारी
महानगर के आसपास के शहरों से भी डेंगू के मरीज रेफर होकर आ रहे हैं। डीएमसी
में साढ़े चार सौ के करीब डेंगू के मरीज आ चुके हैं। अपोलो में 50, सीएमसी
में सौ मरीज उपचाराधीन हैं। डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा दस के पार
पहुंच चुका है। सेहत विभाग ने डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए हैबोवाल
मंडी, किचलू नगर, दंडी स्वामी चौक, दुर्गापुरी, आदर्श नगर में
जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
पंजाब तक आतंक मचा रहा डेंगू अब जादू से कंट्रोल होगा। हैरान मत होइए,
स्वास्थ्य विभाग किसी तांत्रिक से संपर्क कर मच्छर पर टोना टोटका नहीं करने
जा रहा, बल्कि अब जादूगर के माध्यम से लोगों तक बीमारियों से बचने के लिए
जागरूक किया जाएगा।
सेहत विभाग की ओर से हर ब्लॉक में मैजिक शो आयोजित किए जाएंगे। इनमें सेहत
विभाग की विभिन्न योजनाओं, टीकाकरण कब कराना चाहिए, डेंगू व पेयजल जनित
रोगों से बचने के लिए क्या करें, परिवार नियोजन के उपायों के जागरूकता
संदेशों को मैजिक ट्रिक के जरिए लोगों तक पहुंचाएगा। विभाग की ओर से आम
लोगों को जागरूकता कार्यक्रम तक खींचने के लिए यह फामरूला निकाला गया है।
दरअसल सेहत विभाग की ओर से परंपरागत तरीके से आयोजित किए जाने वाले
अवेयरनेस कार्यक्रम लोगों को खासे बोरिंग लगते हैं। इस कारण कार्यक्रमों
में भीड़ नहीं जुट पाती। अफसरों का मानना है कि जादू ट्रिक में लोगों की
काफी दिलचस्पी होती है। इसलिए वे उसे देखने के लिए आएंगे और इस बहाने
अवेयरनेस संदेश भी सुन जाएंगे। लुधियाना में मैजिक शो आयोजित करने के लिए
एक मैजिक शो कंपनी के साथ करार भी हो चुका है।
मरीजों की आमद जारी
महानगर के आसपास के शहरों से भी डेंगू के मरीज रेफर होकर आ रहे हैं। डीएमसी
में साढ़े चार सौ के करीब डेंगू के मरीज आ चुके हैं। अपोलो में 50, सीएमसी
में सौ मरीज उपचाराधीन हैं। डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा दस के पार
पहुंच चुका है। सेहत विभाग ने डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए हैबोवाल
मंडी, किचलू नगर, दंडी स्वामी चौक, दुर्गापुरी, आदर्श नगर में
जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।