यमुना एक्सप्रेस वे: परियोजना की वापसी को धरना

अलीगढ़ [जागरण संवाददाता]। यमुना एक्सप्रेस वे टाउनशिप प्रोजेक्ट रद
होने के बाद भी विवाद ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। परियोजना का विरोध कर रहे
किसानों का आंदोलन भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन अब परियोजना की वापसी
को लेकर दूसरा आंदोलन शुरू हो गया है। क्षेत्र विकास संघर्ष समिति के बैनर
तले लोग रविवार को टप्पल में धरने पर बैठ गए। समिति के सदस्यों ने टाउनशिप
परियोजना की वापसी की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस
महासचिव राहुल गांधी का पुतला फूंका।

सहदेव सिंह की अध्यक्षता एवं चंद्र प्रकाश पांचाल के संचालन में शुरू
हुए इस नए आंदोलन में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही अधिकांश बसपा कार्यकर्ता
शामिल हैं। राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे बसपाई राजनीति का हिस्सा मान रहे हैं।
कुल मिला कर अभी टप्पल का माहौल गर्म है। सुबह से ही टप्पल थाने के निकट
स्थित विकास खंड कार्यालय के सामने टाउनशिप समर्थकों का हुजूम लगना शुरू हो
गया और धरना सभा की शुरुआत हुई। वक्ताओं ने टाउनशिप प्रोजेक्ट रद होने के
लिए कांग्रेस और भाजपा को दोषी ठहराया। उनका कहना था कि इससे टप्पल क्षेत्र
का विकास बाधित होगा, इसलिए प्रोजेक्ट को वापस लाया जाना चाहिए।

आंदोलनकारियों ने एसडीएम खैर को अपना सात सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए
घोषणा की कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा।
उनकी मांगों में प्रोजेक्ट की वापसी के साथ 14 अगस्त की घटना में किसानों
के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस लेने, किसानों को उनकी अधिग्रहीत जमीन का बढ़ा
हुआ मुआवजा देने तथा मुआवजा वापसी के लिए किसानों से किसी तरह की जोर
जबरदस्ती न किए जाना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *