खाद्य महंगाई दर में लगातार दूसरे हफ्ते कमी

नई दिल्ली। देश में खाद्य पदार्थो की महंगाई दर 14 अगस्त को समाप्त
सप्ताह में घटकर 10.05 प्रतिशत हो गई है। इससे पिछले सप्ताह में यह दर
10.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

खाद्यान्नों के निर्यात पर प्रतिबंध और अच्छे मानसून से बुआई बढ़ने के
चलते खाद्य पदार्थो की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह कमी आई है। वाणिज्य
एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ईंधन कीमतों में पिछले
सप्ताह के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह सूचकांक अपने पिछले सप्ताह के
स्तर 12.57 प्रतिशत पर स्थिर रहा है।

वहीं प्राथमिक क्षेत्र की वस्तुओं के सूचकांक में पिछले साल के इसी
सप्ताह के मुकाबले 14.75 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है, जबकि इससे पिछले
सप्ताह में यह वृद्धि दर 14.85 प्रतिशत थी। आलोच्य सप्ताह में पिछले साल के
इसी सप्ताह के मुकाबले प्रमुख खाद्य पदार्थो की कीमतों में हुआ परिवर्तन
निम्न है:

मोटे अनाज: 7.1 प्रतिशत

चावल: 7.72 प्रतिशत

गेहूं: 7.61 प्रतिशत

दालें: 15.99 प्रतिशत

सब्जियां: [-] 14.23 प्रतिशत

फल: 15.24 प्रतिशत

दूध: 18.22 प्रतिशत

आलू: [-] 50.04 प्रतिशत

प्याज: [-] 7.29 प्रतिशत

जुलाई महीने में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 9.97 प्रतिशत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *