रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पंचायत भवन,
स्कूल और आंगनबाड़ी भवन को विस्फोट से उड़ा दिया है। इस घटना में किसी के
हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के किरंदुल थाना
क्षेत्र के अंतर्गत कुटरेम गांव में आज तड़के नक्सलियों ने पंचायत भवन,
स्कूल और आंगनबाड़ी भवन को विस्फोट से उड़ा दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल थाना से लगभग 13 किलोमीटर दूर
कुटरेम गांव में आज तड़के बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और तीन
भवनों को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
आज जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं तथा इस संबंध
में पुलिस के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस घटना में किसी के हताहत
होने की जानकारी नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी की शिक्षिका कुटरेम गांव में
रहती है, जबकि पंचायत सचिव और सरपंच किरंदुल में रहते हैं। पुलिस को
जानकारी मिली है कि घटना के दौरान तीनों भवनों में कोई भी मौजूद नहीं था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा तहसील में नक्सलियों ने 15
अगस्त की रात नवनिर्मित तहसील कार्यालय को विस्फोट से उड़ा दिया था तथा
तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी थी।