पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार
को प्रदेश में बाढ़ के बाद की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों
के लिए और राहत उपायों की घोषणा की। बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें
पूरी तरह नष्ट हो गई और जो किसान पुन: अपने खेतों में बिजाई नहीं कर सके,
उन्हें मुख्यमंत्री की राहत घोषणाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित उन किसानों की 50 प्रतिशत पंट्टा राशि
माफ करने की घोषणा की, जिन्होंने पंचायत भूमि पट्टें पर ली है। बाढ़ के
कारण जिन किसानों के नलकूप पानी में डूबे रहे या जो किसान खेतों में पुन:
बिजाई नहीं कर सके, उन्हें बिजली बिलों में भी राहत दी गई है।
इनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हुड्डा ने यह भी कहा कि उन सभी किसानों को
मुआवजा दिया जाएगा, जिनके हाल ही की बाढ़ के कारण नलकूप क्षतिग्रस्त हो गए
है। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को जल्द ही विशेष गिरदावरी के साथ
क्षतिग्रस्त नलकूपों का सर्वेक्षण पूरा कराने के भी निर्देश जारी किए है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ित किसानों की दुख-तकलीफों से पूरी
तरह वाकिफ हैं और उन्हे उचित मुआवजा दिया जाएगा। किसानों को राज्य सरकार की
ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि
राज्य सरकार केंद्र सरकार से सहायता शीघ्र जारी करने के लिए अनुरोध कर रही
है।