राजगढ़। जिले के ब्यावरा के सिविल अस्पताल के बाल शक्ति वार्ड में कल रात बीस माह के कुपोषित बालक प्रमोद की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार बालक प्रमोद को मलावर गांव के आगंनवाडी केन्द्र द्वारा भर्ती कराया गया था।
इस वर्ष जून माह के सर्वे के दौरान ब्यावरा तथा सुठालिया परियोजना के
करीब एक हजार एक सौ 89 कमजोर बच्चे कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं द्वारा चिंहित
किए गए थे।