नई दिल्ली। देश की करीब 45 फीसदी आबादी 2050 तक शहरों एवं कस्बों में रह रही होगी और इस तरह से भारत गांवों में बसता है की अवधारणा बीते युग की बात हो जाएगी। अभी देश की 30 फीसदी आबादी शहरों में रहती है।
आर्थिक विश्लेषण संस्था, एनसीएईआर के एक अध्ययन के मुताबिक, एक अनुमान के आधार पर 45 फीसदी भारतीय 2050 तक शहरों एवं कस्बों में रह रहे होंगे। इसका मतलब है कि अगले चालीस साल में शहरी आबादी में 37.9 करोड़ का इजाफा हो जाएगा। एनसीएईआर ने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि भारत गांवों में बसता है। देश की करीब 70 फीसदी आबादी 6.20 लाख से अधिक गांवों में रहती है और देश के नीति निर्माताओं पर ग्रामीण आबादी का भारी प्रभाव है।
देश में शहरी क्षेत्र की परिभाषा के तहत न्यूनतम 5000 की आबादी वाला वह क्षेत्र शहरी कहा जा सकता है जहां नगरपालिका या नगरनिगम नाम की संस्था हो और उसमें करीब 75 फीसदी कामगार गैरकृषि कार्यों में लगे हों। एनसीएईआर के मुताबिक, देश की कुल आबादी का महज 10 फीसदी हिस्सा शीर्ष 20 शहरों में निवास करता है